1 अप्रैल से ना खरीदें बिना ABS/CBS वाली कोई भी मोटरसाइकिल, जानिए क्यों

पुणे के आरटीओ अधिकारियों ने यह घोषणा की है कि स्कूटर व बाइक चालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि मोटरसाइकिल में CBS अथवा ABS जरूर लगा हो, नहीं तो कार्रवाई की जा सकती है।

1 अप्रैल से ना खरीदें बिना ABS/CBS वाली कोई भी मोटरसाइकिल, जानिए क्यों

CBS अर्थात कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम होता है जिसे 125cc से कम क्षमता वाले हर इंजन में लगा होना अनिवार्य है तथा ABS अर्थात एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होता है जिसे 125cc से अधिक क्षमता वाले इंजन में लगा होना अनिवार्य कर दिया गया है।

1 अप्रैल से ना खरीदें बिना ABS/CBS वाली कोई भी मोटरसाइकिल, जानिए क्यों

यह भारत सरकार द्वारा लाये गए नए सुरक्षा मानक है जिसे मोटरसाइकिलों में सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये लाया गया है। यह नए मानक भारत में 1 अप्रैल 2019 से लागू कर दिये जाएंगे।

1 अप्रैल से ना खरीदें बिना ABS/CBS वाली कोई भी मोटरसाइकिल, जानिए क्यों

इसलिए अगर आप नई मोटरसाइकिल खरीद रहे है तो यह जरूर पता कर ले कि उसमें CBS अथवा ABS फीचर जरूर हो वरना आपको वाहन के रजिस्ट्रेशन के समय कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

1 अप्रैल से ना खरीदें बिना ABS/CBS वाली कोई भी मोटरसाइकिल, जानिए क्यों

वाहन निर्माता कंपनिया भी अपनी सभी मोटरसाइकिल में CBS व ABS जैसे फीचर्स जोड़ रही है और धीरे धीरे बिना CBS/ABS वालें मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद कर रही है।

1 अप्रैल से ना खरीदें बिना ABS/CBS वाली कोई भी मोटरसाइकिल, जानिए क्यों

पुणे आरटीओ ने कहा कि "1 अप्रैल से वाहन निर्माताओं के लिए यह अनिवार्य कर दिया जाएगा कि जो मोटरसाइकिल पुराने है लेकिन बिके नहीं है उनमें भी CBS व ABS सिस्टम लगा होना सुनिश्चित करें।"

1 अप्रैल से ना खरीदें बिना ABS/CBS वाली कोई भी मोटरसाइकिल, जानिए क्यों

हालांकि यह घोषणा सिर्फ पुणे आरटीओ ने की हो लेकिन जल्द ही देश भर में जिन नई मोटरसाइकिलों में CBS या ABS फीचर नहीं दिया गया है उनपर कार्रवाई की जा सकती है।

SOURCE: ETAUTO

Most Read Articles

Hindi
English summary
Don"t Buy Two Wheelers Without CBS/ABS After April 1st. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X