बुकिंग के महज 16 दिनों के भीतर ग्राहक को मिली जावा 42 बाइक, देखें तस्वीरें

जहां कुछ जावा मालिकों को अपनी नई जावा बाइक की डिलीवरी लेने के लिए 11 महीनों तक इंतजार करना पड़ा, वहीं एक खरीददार का दावा है कि उसे बुकिंग के 16 दिनों के भीतर ही नई जावा बाइक डिलीवर कर दी गई है।

बुकिंग के महज 16 दिनों के भीतर ग्राहक को मिली जावा 42 बाइक, देखें तस्वीरें

औसतन, जावा बाइक की डिलीवरी लेने के लिए लगभग 10-11 महीने का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन, चंडीगढ़ के एक खरीदार को उनकी जावा 42 मोटरसाइकिल बुकिंग के 16 दिनों के अंदर की डिलीवर कर दी गई।

बुकिंग के महज 16 दिनों के भीतर ग्राहक को मिली जावा 42 बाइक, देखें तस्वीरें

बाइक के मालिक जसमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर बाइक की डिलीवरी की तस्वीरें साझा करते हुए अपने फॉलोवर्स को यह जानकारी दी है। जसमीत ने 6 नवंबर को हरे रंग की जावा 42 सिंगल चैनल एबीएस बाइक बुक की थी।

बुकिंग के महज 16 दिनों के भीतर ग्राहक को मिली जावा 42 बाइक, देखें तस्वीरें

यह बात हैरान करने वाली है क्योंकि, आमतौर पर खरीददारों को डिलीवरी लेने में एक महीने या उससे भी ज्यादा समय लग जाता है जाता है। पहले बुकिंग कराने वालों को जावा अपनी बाइक पहले डिलीवर करती है।

बुकिंग के महज 16 दिनों के भीतर ग्राहक को मिली जावा 42 बाइक, देखें तस्वीरें

बाइक की डिलीवरी इतनी जल्दी होने का मतलब है कि जावा ने बुकिंग और डिलीवरी सिस्टम में सुधार किया है या फिर जसमीत को बाइक जल्दी डिलीवर कर दी गई है।

बुकिंग के महज 16 दिनों के भीतर ग्राहक को मिली जावा 42 बाइक, देखें तस्वीरें

बता दें कि जावा पेराक की डिलीवरी 2020 में की जाएगी। जावा के फैंस को उम्मीद है कि इस बाइक के डिलीवरी टाइम को कम किया जाएगा।

बुकिंग के महज 16 दिनों के भीतर ग्राहक को मिली जावा 42 बाइक, देखें तस्वीरें

जावा ने तीन नई बाइक- जावा42, जावा क्लासिक और पेराक के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। जावा42 और जावा क्लासिक को पिछले साल 1.55 लाख रुपये और 1.64 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था।

बुकिंग के महज 16 दिनों के भीतर ग्राहक को मिली जावा 42 बाइक, देखें तस्वीरें

जबकि बॉबर-स्टाइल जावा पेराक को हाल में ही केवल 1.94 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

बुकिंग के महज 16 दिनों के भीतर ग्राहक को मिली जावा 42 बाइक, देखें तस्वीरें

जावा क्लासिक और जावा42 में 293 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 27बीएचपी पॉवर और 28 एनएम टॉर्क उत्पन्न करती है।

बुकिंग के महज 16 दिनों के भीतर ग्राहक को मिली जावा 42 बाइक, देखें तस्वीरें

वहीं जावा पेराक में 334 सीसी का इंजन दिया गया है जो 30 बीएचपी पॉवर और 31 एनएम टॉर्क देता है। तीनों मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बुकिंग के महज 16 दिनों के भीतर ग्राहक को मिली जावा 42 बाइक, देखें तस्वीरें

ड्राइवस्पार्क के विचार

जावा बाइक पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में बिक रही है। यह कंपनी बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कड़ी टक्कर दे सकती है, लेकिन इसके लिए कंपनी को डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार खत्म करना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chandigarh customer gets Jawa 42 delivery within 16 days of booking. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X