सीएफ मोटो 300NK भारत में अगले महीनें होगी लॉन्च, जानिए क्यों है खास

दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी सीएफ मोटो जल्द ही भारतीय दुपहिया बाजार में उतने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपनी पहली CFMoto 300NK को भारत में अगले महीने लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही 650NK व 650MT को भी लॉन्च किया जा सकता है।

CFMoto 300NK भारत में अगले महीनें होगी लॉन्च, जानिये कीमत तथा फीचर्स के बारें में

सीएफ मोटो भारत में बाइक उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है और कंपनी की पहली बाइक 300NK को मई 2019 में उतार सकती है। कंपनी के अधिकारीयों ने बताया कि लॉन्च इवेंट में इन तीन बाइक सहित कुल 5 बाइक को पेश किया जा सकता है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

CFMoto 300NK भारत में अगले महीनें होगी लॉन्च, जानिये कीमत तथा फीचर्स के बारें में

सीएफ मोटो 400NK व 650GT को इस साल दिवाली के समय लॉन्च कर सकती है। NK सीरीज नेकेड स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल है जबकि MT सीरीज एडवेंचर बाइक्स है तथा GT सीरीज एक स्पोर्ट्स बाइक के रूप में उतारी जायेगी।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

CFMoto 300NK भारत में अगले महीनें होगी लॉन्च, जानिये कीमत तथा फीचर्स के बारें में

सीएफ मोटो 300NK एक नेकेड बाइक है जिसका डिजाइन 250NK से मिलता जुलता रहेगा। भारत में इन्हें कंप्लीटली नॉक्ड यूनिट (CKD) के रूप में लाया जाएग तथा AMW मोटरसाइकिल फैसिलिटी हैदराबाद में इस असेंबल किया जाएगा।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

CFMoto 300NK भारत में अगले महीनें होगी लॉन्च, जानिये कीमत तथा फीचर्स के बारें में

सीएफ मोटो 300NK में 249.2cc सिंगल सिलेंडर का उपयोग किया जा सकता है जो 26.5 बीएचपी का पॉवर व 22 इनमे का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा नए बाइक में और कोई मेकैनिकल बदलाव नहीं किये जाएंगे और 250NK की ही तरह फीचर्स दिए जाएंगे।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

CFMoto 300NK भारत में अगले महीनें होगी लॉन्च, जानिये कीमत तथा फीचर्स के बारें में

हालांकि सीएफ मोटो 300NK में अपसाइड डाउन फोर्क्स व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कुछ चीजें जोड़े जा सकते है और कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते है। कंपनी ने इस बाइक को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

CFMoto 300NK भारत में अगले महीनें होगी लॉन्च, जानिये कीमत तथा फीचर्स के बारें में

650NK व 650 MT में 649.3cc ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया जा सकता है। सीएफ मोटो ने इसके फीचर्स के बरीं में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है। भारत में इनकी बिक्री AMW डीलरशिप स्टोर्स के माध्यम से की जायेगी।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

CFMoto 300NK भारत में अगले महीनें होगी लॉन्च, जानिये कीमत तथा फीचर्स के बारें में

भारत में सीएफ मोटो 300NK की कीमतों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसकी कीमत 2.25 लाख के करीब राखिजा सकती है जिस हिसाब से यह बाइक केटीएम ड्यूक 390, बीएमडब्ल्यू G310R को कड़ी टक्कर दे सकती है।

source:zigwheels

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
CFMoto 300NK will be launched next month in india. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X