सीएफ मोटो मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू, 2.29 लाख रुपये है शुरूआती कीमत

एएमडब्ल्यू मोटरसाइकल ने 19 जुलाई को सीएफ मोटो की चार नई मोटरसाइकिल को पेश किया था। इनमें 300 एनके, 650एनके, 650एमटी और 650 जीटी शामिल है। इन सभी उत्पादों की कीमतों को प्रतिस्पर्धा का ध्यान रखकर ही तय किया गया है।

सीएफ मोटो मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू, बीएमडब्ल्यू जी 310 को देगी टक्कर

हालांकि प्राइस टैग को कंपनी ने बस परिचयात्मक प्रस्ताव के रूप में रखा है। वहीं अभी हाल में ही एएमडब्ल्यू ने इस मोटरसाइकिल की आधिकारिक बुकिंग की 5 अगस्त से शुरू कर दी है। इन सभी चार सीएफमोटो मोटरसाइकिल को सीकेडी मार्ग के माध्यम से आयात किया जाता है।

सीएफ मोटो मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू, बीएमडब्ल्यू जी 310 को देगी टक्कर

साथ ही हैदराबाद स्थित सेंटर में रखा जाता है। कंपनी के वर्तमान में मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और गुवाहाटी में शोरूम है। सीएफमोटो 330एनके को कंपनी 2.29 लाख रुपये की प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध कराया है।

सीएफ मोटो मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू, बीएमडब्ल्यू जी 310 को देगी टक्कर

यह केटीएम 390 ड्युक, बीएमडब्ल्यू जी 310 और होंडा सीबी300आर के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। यह अपने सेगमें की चार मोटरसाइकिलों में से सबसे सस्ती है। इसमें 249 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर 4 वाल्व डीओएचसी इंजन है जो 33.9बीएचपी की पॉवर और 20.5एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

सीएफ मोटो मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू, बीएमडब्ल्यू जी 310 को देगी टक्कर

वहीं सीएफमोटो 650एनके 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध है, जो इसे कावासाकी Z650 से 1.70 लाख रुपये सस्ता है। इसमें 649.3 सीसी का लिक्विड कूल ट्विन-सिलेंडर 8 वाल्व डीओएचसी इंजन है।

सीएफ मोटो मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू, बीएमडब्ल्यू जी 310 को देगी टक्कर

इसका यह इंजन 61.54 बीएचपी की पॉवर और 56एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के लिए रखा गया है। वहीं इस सेगमेंट की तीसरी मोटरसाइकिल सीएफमोटो 650एमटी वर्तमान में 4.99 लाख रुपये एक्सशोरूम की कीमत के साथ आती है। इस मोटरसाइकल में भी कंपनी ने 649.3 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरलल सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया है।

सीएफ मोटो मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू, बीएमडब्ल्यू जी 310 को देगी टक्कर

यह 70.7 बीएचपी की पॉवर और 62 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें भी कंपनी ने 6 स्पीड ट्रांसमिशन को शामिल किया है। 650एमटी का मुकाबला कावासाकी वर्सेस650 से होता है।

सीएफ मोटो मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू, बीएमडब्ल्यू जी 310 को देगी टक्कर

वहीं सीएफमोटो 650जीटी को कंपनी ने 5.49 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ पेश किया है। यह इस लाइनअप में एक मात्र मोटरसाइकिल है, जिसे परिचयात्मक मूल्य पर उपलब्ध नहीं कराया गया है।

सीएफ मोटो मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू, बीएमडब्ल्यू जी 310 को देगी टक्कर

यह मिडिलवेट 649.3 सीसी के लिक्विड-कूल्ड पैरलल ट्विन आठ-वॉल्व इंजन द्वारा संचालित होती है जो 61.2बीएचपी की पॉवर और 58.5एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन के लिए रखा गया है।

सीएफ मोटो मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू, बीएमडब्ल्यू जी 310 को देगी टक्कर

सीएफमोटो की बुकिंग शुरू होने पर विचार

सीएफमोटो मोटरसाइकिल शानदार दिखती है। 650एमटी में रूचि रखने वाले लोग इसकी बुकिंग का इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने भी इस लाइनअप की सभी मोटरसाइकिलों की कीमत प्रतिस्पर्धात्मक रूप से तय की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CFMoto Bookings To Begin In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X