सीएफ मोटो ने भारत में 4 नई बाइक लॉन्च की, कीमत 2.29 लाख रुपयें से शुरू

सीएफ मोटो, चीन की एक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ने भारत में 4 नई बाइक को लॉन्च कर दिया है, इनकी कीमत 2.29 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू है। इन चार बाइक में दो नेकेड स्ट्रीट फाइटर (300एनके व 650एनके) तथा एडवेंचर टुअरर (650एमटी) व स्पोर्ट टुअरर (650जीटी) शामिल है।

सीएफ मोटो नई बाइक लॉन्च इंडिया: 300एनके, 650एनके, 650एमटी तथा 650जीटी, प्राइस 2.29 लाख रुपयें

सीएफ मोटो 650एनके की कीमत 3.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम), सीएफ मोटो 650एमटी की कीमत 4.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तथा सीएफ मोटो 650जीटी की कीमत 5.49 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

सीएफ मोटो नई बाइक लॉन्च इंडिया: 300एनके, 650एनके, 650एमटी तथा 650जीटी, प्राइस 2.29 लाख रुपयें

सीएफ मोटो इन बाइक को भारत में सीकेडी (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) के रूप में ला रहा है। इन नई बाइक का निर्माण चीन में किया जाएगा तथा भारत में लाकर एसेम्बल किया जाएगा। कंपनी ने एसेम्बल, सेल्स व सर्विस के लिए बैंगलोर आधारित एएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल से पार्टनरशिप किया है।

सीएफ मोटो नई बाइक लॉन्च इंडिया: 300एनके, 650एनके, 650एमटी तथा 650जीटी, प्राइस 2.29 लाख रुपयें

नई लॉन्च हुई बाइक की बात करें तो सीएफ मोटो 300एनके में 292cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह बाइक 33.5 बीएचपी का पॉवर व 20.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

सीएफ मोटो नई बाइक लॉन्च इंडिया: 300एनके, 650एनके, 650एमटी तथा 650जीटी, प्राइस 2.29 लाख रुपयें

सीएफ मोटो ने इसके साथ ही तीन 650cc वाली बाइक को भी लॉन्च किया है जिसमें 650एनके, 650एमटी तथा 650जीटी शामिल है, इनमें 649cc पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 66.68 बीएचपी का पॉवर व 56 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

सीएफ मोटो नई बाइक लॉन्च इंडिया: 300एनके, 650एनके, 650एमटी तथा 650जीटी, प्राइस 2.29 लाख रुपयें

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। हालांकि सभी बाइक के इंजन को उनके राइडिंग स्टाइल के अनुसार अलग अगल ट्यून किया जाएगा। इन बाइक में सभी तरफ एलईडी लाइट, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए है।

सीएफ मोटो नई बाइक लॉन्च इंडिया: 300एनके, 650एनके, 650एमटी तथा 650जीटी, प्राइस 2.29 लाख रुपयें

सीएफ मोटो ने साथ ही यह भी घोषणा की है कि कंपनी बीएस-6 मानक लागू होने के समय एक 400cc मॉडल बाइक भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक के बाजार में भी नजर बनाये हुए है तथा आगामी 18-24 महीनों में इलेक्ट्रिक बाइक भी उतार सकती है।

सीएफ मोटो नई बाइक लॉन्च इंडिया: 300एनके, 650एनके, 650एमटी तथा 650जीटी, प्राइस 2.29 लाख रुपयें

सीएफ मोटो ने चार नई बाइक को अलग अलग सेगमेंट में लॉन्च कर एक बड़े ग्राहक वर्ग को साधना चाहती है। कंपनी ने यह भी बताया है कि इन नई बाइक की डिलीवरी अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू कर दी जायेगी।

सीएफ मोटो नई बाइक लॉन्च इंडिया: 300एनके, 650एनके, 650एमटी तथा 650जीटी, प्राइस 2.29 लाख रुपयें

ड्राइवस्पार्क के विचार

सीएफ मोटो ने 4 नई बाइक को अंततः लॉन्च कर दिया है, इन्हें टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। वर्तमान में कंपनी देश भर में अपने डीलरशिप स्थापित करना चाहती है।

सीएफ मोटो नई बाइक लॉन्च इंडिया: 300एनके, 650एनके, 650एमटी तथा 650जीटी, प्राइस 2.29 लाख रुपयें

सीएफ मोटो 300एनके भारत में केटीएम 390, होंडा सीबीआर300आर जैसी वाहनों को टक्कर देंगी। वही 650cc वाली बाइक कावासाकी निंजा 650, कावासाकी वर्सेस 650 व सुजुकी वी स्टॉर्म 650 जैसी बाइक को टककर देंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CF Moto Launch Four New Motorcycles In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X