सीएफ मोटो भारत में करेगा चार नए बाइक लॉन्च

भारत में चीन की टू-व्हीलर कंपनी सीएफ मोटो ने जुलाई 2019 से प्रवेश करने की योजना बनाई है। ऐसी संभावना है कि जुलाई में सीएफ मोटो भारतीय बाजार में चार नई मोटरसाइकल लॉन्च कर सकती है। इनमें सीएफ मोटो 300 एनके, 650 एनके, 650 एमटी और 650 जीटी शामिल है।

सीएफ मोटो भारत में करेगा चार नए बाइक लॉन्च

कंपनी की योजना बैंगलोर, हैदराबाद, कोचीन, मुंबई, गोवा और पुणे में डीलरशिप खोलने की है। इस बार चीनी कंपनी सीएफ मोटर ने बाइक के निर्माण के लिए बैंगलोर स्थित एएमडब्लयू मोटरसाइकल के साथ करार किया है। इस कंपनी के पास बैंगलुरु में 10,000 यूनिट प्रतिवर्ष उत्पादन करने की क्षमता वाला संयंत्र उपलब्ध है।

सीएफ मोटो भारत में करेगा चार नए बाइक लॉन्च

आपको बता दें कि इससे पूर्व भी चीनी कंपनी सीएफ मोटर ने 2016 में हैदराबाद स्थित ईडर मोटर्स के साथ समझौता किया था। लेकिन भारतीय बाजार में उतरने से पहले ही समझौता को खत्म कर दिया। बाद में ऐसी भी खबरें आई की ईडर्स मोटर्स एक फर्जी कंपनी है और इसलिए यह समझौता आगे नहीं बढ़ पाया।

सीएफ मोटो भारत में करेगा चार नए बाइक लॉन्च

सीएफ मोटो भारतीय बाजार में सीएफ मोटो 300 एनके को उतारने जा रही है। सीएफ मोटो 300 एनके में डुअल राइडर मोड, टीएफटी कलर डिस्पले, एलईडी लाइटिंग और रियर व्हील मडगार्ड लगा है। इस बाइक का लुक भी 250 एनके के जैसा ही होगा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है की भारत में परीक्षण कर लिया गया है।

सीएफ मोटो भारत में करेगा चार नए बाइक लॉन्च

वही इस बाइक में आपको एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी हेडलैंप दिया गया है। अगर भारतीय बाजार में इसकी प्रतिस्पर्धा की बात करे तो यह केटीएम ड्युक 390,बीएमडब्लयु G310 आर और होंडा CB300R से मुकाबला करेगी। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों सीएफ मोटो 250 एनके की बिक्री पहले से ही हो रही है।

सीएफ मोटो भारत में करेगा चार नए बाइक लॉन्च

सीएफ मोटो 250 एनके में 250 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 9,000 आरपीएम पर 26.5 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 22 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। 250 एनके के सस्पेंशन में फ्रंट फॉर्क और रियर मोनोशॉक मिलता है, जबकि ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक के डुअल चैनल ABS उपलब्ध है।

सीएफ मोटो भारत में करेगा चार नए बाइक लॉन्च

सीएफ मोटो की दूसरी पेशकर सीएफ मोटो 650 एनके भी एक स्ट्रीटफाइटर बाइक है। जबकि 650 एमटी स्पोर्ट्स टूरर बाइक है और इसलिए इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन और आरामदायक राइडिंग पोजिशन को कंपनी ने जगह दिया है। इसमें 18 लीटर क्षमता के ईंधन टैंक लगा हुआ है। जबकि सीएफ 650 जीटी में और आधुनिक फीचर दिए गए है।

सीएफ मोटो भारत में करेगा चार नए बाइक लॉन्च

कंपनी ने सीएफ मोटो 650 में 649 सीसी का समानांतर ट्विन मोटर की पेशकश की है, जो 75 बीएचपी की पॉवर के साथ 45 एनएम टॉर्क उत्पन करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है। इसके प्रतिद्वंदियों की बात करे तो 650 एनके को कावासाकी निंजा Z650 से मुकाबला करना होगा। वही 650 एमटी और 650 को कावासकी के ही निंजा 650 के साथ प्रतिस्पर्धा करना होगा।

सीएफ मोटो भारत में करेगा चार नए बाइक लॉन्च

हालांकि सीएफ मोटो ने अबी तक इन दोनों बाइक की भारतीय बाजार में कीमतों की घोषणा नहीं की है। लेकिन यह जाहिर है कि चीनी कंपनी सीएफ मोटर की सीएफ मोटो 350 एनके भारत में एंट्री लेवल की पहली बाइक होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CF Moto 300NK, 650NK, 650MT and 650GT ready for July 2019 launch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X