बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ने देश में 1250 सीसी सेगमेंट में दो नई बाइक लॉन्च कर दिया है। बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी को भारत में क्रमशः 15.95 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) व 22.50 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने दोनों बाइक की बिक्री भी शुरू कर दी है। ग्राहक बीएमडब्ल्यू मोटोराड के देश भर में स्थित शोरूम में जाकर आज ही अपनी बुकिंग करा सकते है।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर की बात करें तो यह कंपनी यह बाइक राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लेकर आयी है तथा बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी एक लग्जरी टूरिंग बाइक है।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने 1250 आर बाइक को कई आधुनिक फीचर्स व उपकरण के साथ लाया है। इनमें 6.5 इंच कलर टीएफटी स्क्रीन लगाया गया है, साथ ही बीएमडब्ल्यू मोटोराड का मल्टी-कंट्रोलर लगाया गया है, यह राइडर को कनेक्टिविटी तकनीक उपयोग करने की सुविधा देता है।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

इसके माध्यम से राइडर आसानी से कॉल कर सकते है तथा म्यूजिक का मजा ले सकते है। इसके साथ बीएमडब्ल्यू मोटोराड एप्प के माध्यम से आप टीएफटी स्क्रीन पर नेविगेशन देख सकते है।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी में 5.7 इंच का टीएफटी कलर स्क्रीन लगाया गया है, यह अनालॉग मीटर व रेव काउंटर को भी दर्शाता है। लुक की बात करें तो इन बाइक को ब्लैक रंग में रखा गया है जिस वजह से बहुत आकर्षक लगती है।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

बीएमडब्ल्यू ने फ्रंट व्हील कवर, टैंक साइड ट्रिम व फ्रंट स्पॉइलर को ब्लैक रंग में रखा है। 1250 आर के सीट ब्लैक को ब्लैक रंग में रखा गया तथा 1250 आरटी की सीट को ब्राउन रंग में रखा गया है।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

इनकी आकर्षकता को और बढ़ाने के लिए गोल्डन ब्रेक कैलिपर, रेडिएटर कवर तथा स्टेनलेस स्टील टैंक कवर दिया गया है। 1250 आर को ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक तथा पॉल्युक्स मेटैलिक मैट रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी में 719 ब्लूपेंट मेटैलिक/719 स्पार्कलिंग स्टॉर्म मेटैलिक रंग विकल्प दिया गया है। दोनों ही बाइक में बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने दो राइडिंग मोड स्टैंडर्ड रूप से दिए है।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

बीएमडब्ल्यू ने इन बाइक में 1254 सीसी का इंजन लगाया है, यह 7750 आरपीएम पर 136 एचपी तथा 6250 आरपीएम पर 143 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 'शिफ्टकैम' तकनीक का प्रयोग किया गया है, यह कम आरपीएम पर भी बाइक का इंजन स्मूथ बनाये रखता है।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

सुरक्षा के लिहाज से इन बीएमडब्ल्यू ने इन 1250 सीसी वाले बाइक में ऑटोमेटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है। इसके साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (प्रो) तथा हिल स्टार्ट कंट्रोल फीचर्स भी दिया है।

बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर व बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.95 लाख रुपयें से शुरू

ड्राइवस्पार्क के विचार

बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने इन बाइक को उतारकर को इस सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बेहतर राइडिंग अनुभव तथा शानदार क्रूजिंग के लिए इन बाइक को उतारा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
All-new BMW R 1250 R And R 1250 RT Launched In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X