बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की बुकिंग शुरू — जल्द होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू मोटराड ने अपनी अपकमिंग एडवेंचर मोटरसाइकिल R 1250 GS की बुकिंग खोल दी है। अनुमान है कि बीएमडब्ल्यू R 1250 GS को इसी महिने लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में ये बाइक बीएमडब्ल्यू R 1200 GS को रिप्लेस करेगी।

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की बुकिंग शुरू — जल्द होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS कुल दो वेरिएंट में उतारा जाएगा जिसमें स्टैंडर्ड और एडवेंचरर शामिल है। इसे सबसे पहले इटली स्थित मिलान में हुए EICMA मोटरसाइकिल शो 2018 में पेश किया गया था। पिछले वेरिएंट के मुकाबले इस नए बीएमडब्ल्यू R 1250 GS में अधिक फीचर्स दिये गए हैं और साथ ही नए एडिशनल इक्विपमेंट जोड़े गए हैं। लेकिन इसकी लुक और फील में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की बुकिंग शुरू — जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि स्टैंडर्ड और एडवेंचर वेरिएंट में काफी फर्क है। जैसे की बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एडवेंचर में ऑफ-रोड राइडिंग की आसान बनाने के लिए स्पोक व्हील लगे हैं वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में अलॉय व्हील आता है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एडवेंचर में लगेज रैक, क्रैश गार्ड और नकल गार्ड ईत्यादी मिलते हैं। एडवेंचर वर्जन का वजन भई 249 किलोग्राम है जो कि स्टैंडर्ड वेरिएंट से 20 किलोग्राम कम है। इतना ही नहीं एडवेंचर वेरिएंट में 30 लीटर का बेहद ही बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट 20 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है।

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की बुकिंग शुरू — जल्द होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एडवेंचर और स्टैंडर्ड वेरिएंट के समान इक्विमेंट की बात करें तो दोनों में राइडिंग मोड (रोड और रेन), डुअल-चैनल एबीएस, ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), हिल स्टार्ट कंट्रोल, सेमी-एक्टिव इलेक्ट्रिॉनिक सस्पेंशन मिलता है। इसके अलावा आप ऑप्शनल राइडिंग मोड प्रो पैकेज ले सकते हैं जिसमें आपको डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी), एबीएस प्रो, हिल स्टार्ट कंट्रोल प्रो और डायनामिक्स ब्रेक असिस्ट मिलता है।

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की बुकिंग शुरू — जल्द होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS के दोनों ही वेरिएंट में फुल-एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, 6.5-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। बीएमडब्ल्यू R 1250 GS में आपको वे सभी इक्विपमेंट मिलते हैं जो कि इसे एक परफेक्ट ऑफ-रोडर बाइक बनाते हैं।

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की बुकिंग शुरू — जल्द होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS में 1254 सीसी का ट्विन-सिलिंडर बॉक्सर इंजन लगाया गया है जो कि 136 बीएचपी की पावर और 143 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है।

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की बुकिंग शुरू — जल्द होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की सबसे खास बात है इसमें दिया गया वेरिएबल वाल्व टाइमिंग सिस्टम जिसे कंपनी 'शिफ्टकैम टेक्नोलॉजी' कहती है। इस सिस्टम के कारण बाइक को किसी भी टेरेन में चलाना आसान होता है।

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की बुकिंग शुरू — जल्द होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की बुकिंग अभी डीलरशिप लेवल पर शुरू की गई है। अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके बुकिंग डिटेल्स या बुकिंग अमाउंट की कोई जानकारी नहीं दी है। डीलरशिप पर इसकी बुकिग 1 लाख रुपए के आस-पास के एडवांस पेमेंट पर हो रही है। अनुमान है कि इसे 15 से 17 लाख रुपए, एक्स-शोरूम के रेंज में भारत में उतारा जाएगा।

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की बुकिंग शुरू — जल्द होगी लॉन्च

बात करें भारत में बीएमडब्ल्यू R 1250 GS के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से ट्रायम्फ टाइगर 1200 और डुकाटी मल्टीस्ट्राड 1260 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW R 1250 GS Bookings Open In India As It Inches To Its Launch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X