बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी310जीएस दो नए रंगों में उपलब्ध

बीएमडब्लयू मोटररैड नें बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी310जीएस का दो नए रंग में उतारा है। बीएमडब्ल्यू द्वारा पेश किए गए दोनों रंग बहुत ही आकर्षक है। बीएमडब्ल्यू ने जी 310 आर और जी 310जीएस का वर्तमान मॉडल से अलग रखने की कोशिश की है। इस बार बीएमडब्ल्यू ने बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310जीएस के रंग के साथ कुछ छोटे अपडेट भी दिए है।

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी310जीएस दो नए रंगों में उपलब्ध

जर्मनी की ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में चुपचाप जी 310 आर का कॉस्मिक ब्लैक रंग का वर्जन और जी 310 जीएस का स्ट्रैटो ब्लू मेटालिक रंग का वर्जन पेश किया है। कंपनी ने जी 310 आर की अपडेटेड कलर स्कीम को ग्राहकों की पसंद के आधार पर शामिल किया गया है।

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी310जीएस दो नए रंगों में उपलब्ध

फ्यूल टैंक एक्सटेंशन, फ्रंट मड-गार्ड और टेलपीस जो पहले सफेद थे, उन्हें बदलकर अब कॉस्मिक ब्लैक कलर कर दिया गया है। बीएमडब्ल्यू जी310जीएस में स्ट्रेटो ब्लू रंग नया विकल्प है। दोनों बीएमडब्ल्यू 310 में सिंगल सेलेंडर लिक्विड कूल्ड 313 सीसी का इंजन उपलब्ध है, जो 34 बीएचपी की पॉवर और 28 एनएम की टॉर्क उत्पन्न करता है।

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी310जीएस दो नए रंगों में उपलब्ध

इसके इंजन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दिया गया है। साथ ही दोनों मोटरसाइकलों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, डुअल चैनल एबीएस और एलईडी टेल लाइट शामिल हैं।

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी310जीएस दो नए रंगों में उपलब्ध

बीएसड्बल्यू जी 310 आर की कीमत भारतीय बाजार में 2.99 लाख रुपयें है और जी310जीएस 3.49 लाख रुपयें की कीमत में उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू की कीमते बहुत ही महंगी है, लेकिन कंपनी का इस पर यह तर्क है कि इन दोनों बाइक का निर्माण प्रीमियम कैटेगरी के लिए ही किया गया है।

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी310जीएस दो नए रंगों में उपलब्ध

आपको बता दें कि भारत में बीएमडब्ल्यू जी 310 और जी 310जीएस का निर्माण किया जाता है तथा इसका अयात अंतरराष्ट्रिय बाजार में होता है। अतंरराष्ट्रिय बाजार में इस मोटरसाइकल की कीमत को देखे तो इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी केटीएम ड्यूक 390 के बराबर रखी गई है। भारत में बीएमडब्ल्यू की यह बाइक प्रीमियम कैटेगरी में आती है।

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी310जीएस दो नए रंगों में उपलब्ध

बीएमडब्ल्यू मोटररैड जी310आर का फूल फेयरड वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है है। कंपनी ने पिछले साल जापान में जी310आरआर को भी प्रदर्शित किया था।

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी310जीएस दो नए रंगों में उपलब्ध

बीएमडब्ल्यू की योजना इस कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल को केटीएम आरसी 390 और कावासाकी निंजा 300 की प्रतिस्पर्धी के रूप में उतारने की है। इसके साथ ही बीएमडब्लू जी 310 आरआर को भी भारत में भी लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW Offers News Colours For the G 310 R And The G310GS. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X