बेस्ट सेलिंग स्कूटर सिंतबर 2019: एक्टिवा, जुपिटर का है जलवा कायम

देश में सिंतबर 2019 में स्कूटर की बिक्री की लिस्ट जारी कर दी गयी है। देश में सिंतबर में स्कूटर की बिक्री अगस्त महीने के मुकाबले अधिक हुई है लेकिन पिछले साल के मुकाबले अभी भी कम है।

बेस्ट सेलिंग स्कूटर सिंतबर 2019: एक्टिवा, जुपिटर का है जलवा कायम

होंडा एक्टिवा अभी भी देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है। होंडा एक्टिवा की सिंतबर 2019 में 2,48,939 यूनिट बेचीं गयी है पिछले साल सिंतबर में इसकी 2,84,809 यूनिट बेचीं गयी थी। इसकी बिक्री में 12.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Rank Models September 2019 September 2018 Difference (%)
1 Honda Activa 2,48,939 2,84,809 -12.59
2 TVS Jupiter 69,049 90,699 -23.87
3 Suzuki Access 50,162 46,931 6.88
4 Honda Dio 38,752 44,397 -12.71
5 TVS Ntorq 27,814 20,820 33.59
6 Hero Pleasure 20,425 16,578 23.21
7 Hero Maestro 14,191 37,367 -62.02
8 Yamaha Fascino 13,124 20,268 -35.25
9 Yamaha Ray 10,208 14,192 -28.07
10 Hero Destini 9,982 0 -
बेस्ट सेलिंग स्कूटर सिंतबर 2019: एक्टिवा, जुपिटर का है जलवा कायम

हाल ही में होंडा एक्टिवा की बीएस-6 वर्जन उतारा गया है जिस वजह से इसकी बिक्री अगस्त के मुकाबले थोड़ी बेहतर हुई है। कंपनी एक्टिवा के लिमिटेड एडिशन में ऑफर भी प्रदान कर रही है।

बेस्ट सेलिंग स्कूटर सिंतबर 2019: एक्टिवा, जुपिटर का है जलवा कायम

टीवीएस जुपिटर सिंतबर में बिक्री के मामलें में दूसरे स्थान पर। टीवीएस जुपिटर की सिंतबर 2019 में 69,049 यूनिट बेचीं गयी है। पिछले साल सिंतबर के मुकाबले 23 प्रतिशत की गिरावट आयी है, उस दौरान जुपिटर की 90,699 यूनिट बेचीं गयी थी।

बेस्ट सेलिंग स्कूटर सिंतबर 2019: एक्टिवा, जुपिटर का है जलवा कायम

स्कूटर बिक्री में सुजुकी एक्सेस बहुत ही अच्छा कर रही है। सुजुकी एक्सेस की सिंतबर 2019 में 50,162 यूनिट बेचीं गयी है। पिछले सिंतबर में इसकी 46,931 यूनिट बेचीं गयी थी, एक्सेस की बिक्री में 6.88 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

बेस्ट सेलिंग स्कूटर सिंतबर 2019: एक्टिवा, जुपिटर का है जलवा कायम

होंडा डियो स्कूटर बिक्री में सिंतबर में चौथे स्थान पर आ गयी है। पिछले महीने इसकी 38,752 यूनिट बेचीं गयी है, सिंतबर 2018 में 44,397 यूनिट बेचीं गयी थी। इसकी बिक्री में 12.71 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

बेस्ट सेलिंग स्कूटर सिंतबर 2019: एक्टिवा, जुपिटर का है जलवा कायम

पांचवें व छठवें स्थान पर टीवीएस एनटॉर्क व हीरो प्लेजर क्रमशः 27,814 यूनिट तथा 20,425 यूनिट की बिक्री के साथ है। दोनों ही स्कूटर की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है।

बेस्ट सेलिंग स्कूटर सिंतबर 2019: एक्टिवा, जुपिटर का है जलवा कायम

आखिरी चार स्थान पर हीरो मैस्ट्रो, यामाहा फसीनो, यामाहा रे व हीरो डेस्टिनी है। हीरो मैस्ट्रो की सिंतबर में 14,191 यूनिट, यामाहा फसीनो की 13,124 यूनिट, यामाहा रे की 10,208 यूनिट तथा हीरो डेस्टिनी की 9982 यूनिट बेची गयी है।

बेस्ट सेलिंग स्कूटर सिंतबर 2019: एक्टिवा, जुपिटर का है जलवा कायम

सिंतबर में देश में कुल 5,02,464 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले सिंतबर के मुकाबले बिक्री 12 प्रतिशत गिरी है। लेकिन कुछ अगस्त महीने के मुकाबले बिक्री बढ़ी है तथा इसका कारण इस त्योहारी सीजन में दिए जा रहे डिस्काउंट व ऑफर को माना जा रहा है।

बेस्ट सेलिंग स्कूटर सिंतबर 2019: एक्टिवा, जुपिटर का है जलवा कायम

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में सिंतबर में स्कूटर बिक्री थोड़ी बढ़ी है। होंडा एक्टिवा अभी भी पहले नंबर पर है तथा सुजुकी एक्सेस व टीवीएस जुपिटर भी अच्छी बिक्री हुई है। आने वाले दिनों में स्कूटर की बिक्री बढ़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 best selling scooters September 2019. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 23, 2019, 15:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X