भारत में हाल ही में लॉन्च हुये है यह नये प्रीमियम बाइक, जानिये कौन सी है बेहतर

भारत में दिनोंदिन प्रीमियम बाइक्स का क्रेज बढ़ते जा रहा है, इसलिए बाइक निर्माता कंपनिया भी देश में महंगी बाइक उतारने से नहीं कतरा रहे है। हम आपके लिए हाल ही में लॉन्च हुई चार प्रीमियम बाइक लेकर आये है।

हम इनके कीमत, इंजन, फीचर्स जैसी जानकारियां उपलब्ध करा रहे है। आइये जानते है इनके बारें में

बेस्ट प्रीमियम बाइक्स इंडिया

1. सुजुकी GSX-S750 - सुजुकी मोटरसाइकिल ने अप्रैल 2019 में इस प्रीमियम बाइक का 2019 वर्जन लॉन्च किया है। नए वर्जन के साथ इसे दो नए रंग विकल्प में उपलब्ध कराया है। इसकी नई कीमत 7.46 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

बेस्ट प्रीमियम बाइक्स इंडिया

इस बाइक को अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ लाया गया है। सुजुकी GSX-S750 में 749cc लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 112 बीएचपी का पॉवर व 81 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सहित तमाम फीचर्स दिए गये है।

बेस्ट प्रीमियम बाइक्स इंडिया

2. होंडा CBR650R - होंडा मोटरसाइकिल ने यह बाइक भारत में अप्रैल 2019 में लॉन्च किया है। यह एक स्पोर्ट मिडिलवेट मॉडल है, इसे 7.70 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर आप खरीद सकते है। इसे काफी स्टाइलिश बनाया गया है तथा अग्रेसिव डिजाइन दिया गया है।

बेस्ट प्रीमियम बाइक्स इंडिया

होंडा ने CBR650R में 649cc लिक्विड कूल्ड 4 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 87 बीएचपी के पॉवर के साथ 60 एनएम का टॉर्क देता है। एलईडी लाइटिंग के साथ सामने डुअल हेडलैंप इस बाइक को आकर्षक बनाते है। यह दो रंग विकल्प ग्रांड पिक्स रेड व गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध है।

बेस्ट प्रीमियम बाइक्स इंडिया

3. ट्रायम्फ स्पीड ट्विन - ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने इस बाइक मॉडर्न क्लासिक लुक दिया है। यह बाइक परफॉर्मेंस व हैंडलिंग का एक अद्भुत मिश्रण माना जाना रहा है, इसकी कीमत 9.46 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

बेस्ट प्रीमियम बाइक्स इंडिया

स्पीड ट्विन के अधिकतर पार्ट्स को ब्लैकड आउट थीम पर रखा गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड, एलईडी डीआरएल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दो एलसीडी स्क्रीन दिए गए है। इसमें 1200cc इंजन का प्रयोग किया है, जो 96 बीएचपी का पॉवर व 112 एनएम का टॉर्क देता है।

बेस्ट प्रीमियम बाइक्स इंडिया

4. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 - कंपनी ने यह बाइक नवंबर 2018 में लॉन्च किया था। इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमत महज 2.5 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। वर्तमान में यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम बाइक बन चुकी है।

बेस्ट प्रीमियम बाइक्स इंडिया

इसमें 649cc 2 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 47 बीएचपी का पॉवर व 57 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। अन्य बाइक्स के मुकाबले इंजन को समान रखा गया है लेकिन पॉवर आउटपुट के मामलें में यह पिछड़ जाती है।

बेस्ट प्रीमियम बाइक्स इंडिया

इंटरसेप्टर 650 इस रेंज में कम कीमत की वजह से लोकप्रिय हो गयी है। हालांकि दमदार इंजन के साथ साथ अगर बेहतर पॉवर वाले बाइक की आप खरीदना चाहते है तो अन्य बाइक इसके लिए उपयुक्त है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Premium Bikes in India Details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 9, 2019, 15:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X