ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में कई मोटरसाइकिलों को पेश किया गया है। केटीएम 125 ड्यूक और आरसी 125 बाजार में खासा लोकप्रिय है। वहीं बजाज डिस्कवर और होंडा शाइन जैसे कम्यूटर मोटरसाइकिल की भी मांग कम नहीं है।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 125 और हीरो ग्लैमर जैसी मोटरसाइकिलों प्रीमियम और व्यावहारिक मोटरसाइकिलों का मिश्रण पेश करती है। आज हम आपको इस मोटरसाइकिल की खूबियां और कमियों से रूबरू करवाते है। आइए जानते है 125 सीसी सेगमेंट में कौन-सी मोटरसाइकिल है ज्यादा दमदार।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

केटीएम आरसी 125

भारत में सबसे महंगी 125 सीसी मोटरसाइकिल के साथ शुरू करते है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने आरसी 200 और आरसी390 की तर्ज पर तैयार किया है। लेकिन इसमें छोटा 125सीसी का इंजन दिया है। हालांकि इसका इंजन 14,9 पीएस और 12एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

इसमें सिंगल टेली फ्रेम, हाई स्पेक डब्ल्यूपी अपसाइड-डाउन फॉर्क्स और मोनोशॉक भी मिलता है। वहीं इसके दोनों छोर पर एक फ्रंट बायर रेडियल माउंटेड कैलीपर और फैट एमआरएफ रेडियल टायर्स के साथ डिस्क को भी उपलब्ध कराया गया है।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

केटीएम 125 ड्यूक

यह एक ही आरसी 125 के समान गतिशीलता प्रदान करता है। इसके स्टाइलिंग 200 ड्यूक के समान है, जबकि फीचर्स और अंडरपिनिंग को आरसी 125 और 200 ड्यूक 200 के साथ साझा किया गया है।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

वहीं इसमें 124.7सीसी की मोटर को आरसी 125 के साथ साझा किया गया है। यह एक बेहतरीन वजह है, जिससे इसका प्रदर्शन बहुत ही शानदार हो जाता है। भारत में 125 सीसी ड्यूक सबसे तेज 124 सीसी की मोटरसाइकिलों में से एक है।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

यदि आप शहर में ट्रैवल करते है और कम्फर्ट एर्गोनॉमिक्स चाहते हैं तो केटीएम ड्यूक 125 से बेहतर स्पोर्टी विकल्प और कोई नहीं मिल सकता है।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

बजाज पल्सर 125

बजाज ने हाल में ही पल्सर रेंज की 125 सीसी लॉन्च की है। इसे कंपनी ने पल्सर 125 नियॉन का नाम दिया है। इस नई मोटरसाइकिल में 150 नियॉन के साथ अपनी बॉडीवर्क, फीचर्स और अंडरपिनिंग्स को साझा करती है।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

इसमें कंपनी ने 124.4 सीसी का एयर कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया गया है। यह इंजन 12पीएस और 11 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह मोटरसाइकिल को भारत में खरीद जाने वाली सबसे शक्तिशाली 125 सीसी का एयर कूल्ड मोटरसाइकिल है।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

हीरो ग्लैमर 125 एफआई

हीरो मोटकॉर्प ने ग्लैमर 125 एफआई से एक प्रीमियम 125सीसी की पेशकश की है। यह एक अच्छी दिखने वाली मोटरसाइकिल है और किसी भी नियमित 125 सीसी मोटरसाइकिलों की तुलना में बड़ा दिखता है।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

इसका फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर लगा है। इसकी 124.7सीसी की मोटर 11.6पीएस और 11एनएम डिलीवर करती है। हीरो ग्लैमर कम गति प्रर्दशन प्रदान करता है। यदि आप एक परिष्कृत और क्रियाशील मोटर के साथ एक प्रीमियम कम्यूटर की तलाश कर रहे हैं तो ग्लैमर आपके लिए ही है।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

होंडा शाइन एसपी

होंडा शाइन पिछले कई वर्षों से इस सेगमेंट में लीडर है। सीबी शाइन का डिज़ाइन हो समान्य है। लेकिन यह इसकी गुणवत्ता को प्रभावित नहीं करता है। इसका 124 सीसी का इंजन 10.3पीएस और 10.3एनएम का टॉर्क देता है। होंडा स्पोर्टियर शाइन का एसपी वैरिएंट हाईवे पर बेहतर प्रदर्शन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

ये है भारत की टॉप-5 कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज पल्सर 125 से लेकर केटीएम ड्यूक 125 तक है शामिल

बजाज डिस्कवर 125

बजाज डिस्कवर 125 सीसी सेगमेंट में दुनिया की सबसे अधिक बिक्री करने वाली मोटरसाइकिल है। गई। 2018 बजाज डिस्कवर 125 सीसी को लॉन्च किया गया था। इसके 125सीसी वर्जन में एलईडी डीआरएल्स, टेल लैंप बेजल, ऐनलॉग डिजिटल यूनिट आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 125 सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 11 बीएचपी का पावर और 11 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 55,667 रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
125cc Bike To Buy: Bajaj Pulsar 125, KTM 125 Duke Details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X