बेनलिंग औरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी सितंबर में लाॅन्च, एथर 450 से मुकाबला

चीनी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी बेनलिंग अपने फ्लैगशिप स्कूटर औरा को भारतीय बाजार में लॉन्च करने को तैयार है। खबर है कि सितंबर महीने के अंत तक कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर औरा को भारतीय बाजार में ले आएगी।

बेनलिंग औरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी सितंबर में लाॅन्च, एथर 450 से मुकाबला

औरा में 2500 वाॅट, 72 वोल्ट बीएलडीसी का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया जाएगा, वहीं 72वोल्ट/40एएच की बैटरी इसे ऊर्जा प्रदान करेगी। इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी का कॉम्बिनेशन स्कूटर को 120 किलोमीटर की अधिकतम ड्राइव रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड प्रदान करेगा।

बेनलिंग औरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी सितंबर में लाॅन्च, एथर 450 से मुकाबला

स्कूटर में दी जाने वाली लिथियम-आयन बैटरी को सामान्य घरेलु सॉकेट द्वारा चार्ज किया जा सकता है। बैटरी तीन घंटे में ही 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। आगे के पहिये पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन की सुविधा है जबकि पिछले पहिये पर ट्विन-शॉक अब्सॉर्बर्स दिए गए हैं।

बेनलिंग औरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी सितंबर में लाॅन्च, एथर 450 से मुकाबला

स्कूटर के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं अथवा 90/90 प्रोफाइल के 12 इंच के टायर्स लगाए गए हैं। डिजाइन के मामले में यह स्कूटर थोड़ी बहुत वेस्पा की पुरानी स्कूटरों जैसी दिखेगी। अन्य फीचर की बात करें तो इसमें सामने की ओर राउंड हेडलैम्प्स, फ्रंट काउल पर टर्न इंडिकेटर्स, बड़ी चौड़ी सीटें, एक बड़ा फुटबोर्ड और पीछे की तरफ क्लासिक-लुकिंग टेल लाइट्स दिए गए हैं।

बेनलिंग औरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी सितंबर में लाॅन्च, एथर 450 से मुकाबला

औरा के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स और उपकरण जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स पार्क असिस्टेंट और कीलेस-ऐक्सेस इसे एक परफेक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाएंगे। बेनलिंग ऑरा में स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्टेंस सिस्टम को भी लेकर आएगी, जो किसी आपातकाल स्तिथि में स्कूटर को 15 किलोमीटर अतिरिक्त चलने का विकल्प देती है।

बेनलिंग औरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी सितंबर में लाॅन्च, एथर 450 से मुकाबला

बेनलिंग हाई स्पीड रेंज में ही एक दूसरे मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसमें औरा के जैसे ही फीचर और सुविधाएं दी जाएंगी। फिलहाल कंपनी इसे 2020 में लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। बेनलिंग मानेसर स्थित प्लांट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन कर रही है।

बेनलिंग औरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी सितंबर में लाॅन्च, एथर 450 से मुकाबला

चेन्नई में सबसे नए प्रोडक्शन यूनिट के साथ बेनलिंग देश में चार नए विनिर्माण संयंत्रों के साथ भारतीय बाजार में एक मजबूत उपस्थिति बनाना चाहती है। बेनलिंग देश भर में 25 डीलरशिप संचालित कर रही है। इसमें बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, गुरुग्राम और कोलकाता के डीलरशिप शामिल हैं। क्योंकि, कंपनी भारतीय बाजार में अपने डीलरशिप के विस्तार पर काम कर रही है, इसकी संख्या में जल्द ही इजाफा हो सकता है।

Most Read: सासंद ने कार पर लगा रखा है गलत तरीके से वीआईपी नंबर प्लेट, मोटर व्हीकल एक्ट की उड़ाई धज्जियां

बेनलिंग औरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी सितंबर में लाॅन्च, एथर 450 से मुकाबला

लिथियम-आयन बैटरी आधारित स्कूटर होने के नाते, बेनलिंग औरा को भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित फेम-2 स्किम के तहत लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत तक घट गई है, जिससे बेनलिंग बहुत प्रतिस्पर्धात्मक रूप से औरा की कीमत तय कर सकती है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखे जाने की उम्मीद है, जिससे यह एथर 450 को कीमत के मामले में सीधी टक्कर दे सकती है।

बेनलिंग औरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी सितंबर में लाॅन्च, एथर 450 से मुकाबला

बेनलिंग के पास पहले से ही देश में बिक्री के लिए तीन मॉडल कृति, फाल्कन और आईकॉन हैं। हालांकि, ये स्कूटर एंट्री-लेवल के हैं, कंपनी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रीमियम सेगमेंट में लक्ष्य साध रही है, जिससे वर्तमान में एथर एनर्जी को चुनौती दे सकती है।

बेनलिंग औरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी सितंबर में लाॅन्च, एथर 450 से मुकाबला

औरा इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ड्राइवस्पार्क के विचार

आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है। कंपनी अपने स्कूटरों में छूट देकर भारतीय ग्राहकों को लुभा सकती है। औरा में दिए गए आधुनिक फीचर्स इसे अन्य स्कूटरों से अलग पहचान देते है। फिलहाल, इलेक्ट्रिक स्कूटरों में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा से भारतीय ग्राहकों को लाभ होना तय है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benling Aura Electric Scooter Launching In September: Will Rival The Ather 450 In India. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X