बेनेली लियोनसिनो 500 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपयें

बेनेली विश्व भर में अपनीं बेहतरीन बाइक के लिए प्रसिद्ध है, कंपनी भारत में भी बाइक की बिक्री करती है। बेनेली ने भारत में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए एक नई बाइक को लॉन्च किया है।

बेनेली लियोनसिनो 500 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपयें

बेनेली इंडिया ने लियोनसिनो 500 को भारत में लॉन्च कर दिया तथा इसकी कीमत 4.79 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। बेनेली लियोनसिनो 500 को भारत में सिर्फ स्टैंडर्ड वैरिएंट में लाया गया है।

बेनेली लियोनसिनो 500 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपयें

कंपनी ने इसकी लेनी शुरू कर दी है, बेनेली लियोनसिनो 500 को सिर्फ 10,000 रुपयें की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। कंपनी ने लियोनसिनो 500 की डिलीवरी जल्द ही शुरू करने की बात कही है।

बेनेली लियोनसिनो 500 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपयें

बेनेली लियोनसिनो 500 में 499cc ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 47.6 बीएचपी का पॉवर व 45 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया है। इसमें ट्यूबूलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम का प्रयोग किया गया है।

बेनेली लियोनसिनो 500 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपयें

कंपनी ने बेनेली लियोनसिनो 500 में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm के ट्विन डिस्क व रियर में 260 का डिस्क ब्रेक लगाया है। साथ ही सुपेन्शन के लिए फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क तथा रियर में प्री-लोड एडजस्टिबिल्टी के साथ मोनोक शॉक अब्सॉर्बर का प्रयोग किया है।

बेनेली लियोनसिनो 500 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपयें

स्टाइल के लिहाज से बेनेली लियोनसिनो 500 को बहुत ही आकर्षक बनाया गया है। इसके प्रोजेक्टर हेडलैंप को राउंड रखा गया है, हैंडलबार को नीचे रखा गया है। पिछले हिस्से में पैनल लगाए गए है, जो इसकी आकर्षकता को और निखारते है।

बेनेली लियोनसिनो 500 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपयें

बेनेली लियोनसिनो 500 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, एलईडी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए है। कंपनी इस बाइक में 5 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी स्टैंडर्ड रूप से प्रदान कर रही है।

बेनेली लियोनसिनो 500 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपयें

यह ऑफर ग्राहकों को रिझाने का काम करेगी। बेनेली लियोनसिनो 500 को कंपनी के पोर्टफोलियो में टीएनटी300 तथा टीआरके 502 के बीच रखा जाएगा। इस बाइक को दो रंग विकल्प सिल्वर व रेड में लाया गया है।

बेनेली लियोनसिनो 500 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपयें

ड्राइवस्पार्क के विचार

बेनेली की यह भारतीय बाजार में दूसरी पारी है तथा कंपनी इस बार बेहतर करना चाहती है। वर्तमान में बेनेली लियोनसिनो 500 के टक्क्र में कोई नहीं है लेकिन कीमत के अनुसार इसकी तुलना रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 व हार्ले डेविडसन 750 से की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli Leoncino 500 Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 5, 2019, 20:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X