बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में 1.69 लाख रुपयें की कीमत पर लॉन्च

बेनेली ने भारत में इम्पीरियल 400 को लंबे इंतजार के बाद लॉन्च कर दिया है। बेनेली इम्पीरियल 400 को भारतीय बाजार में 1.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में 1.69 लाख रुपयें की कीमत पर लॉन्च, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी टक्कर

बेनेली इम्पीरियल 400 एक क्लासिक लुक वाली बाइक है तथा यह कंपनी के मोटोबाई रेंज पर आधारित है। बेनेली ने इस नई बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है तथा इसे कंपनी डीलरशिप या वेबसाइट पर 4000 रुपयें की अग्रिम राशि के साथ बुक करायी जा सकती है।

बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में 1.69 लाख रुपयें की कीमत पर लॉन्च, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी टक्कर

बेनेली इम्पीरियल 400 सामने से बेहद साधारण व आकर्षक दिखाई देता है। इसके हेडलैंप को गोलाकार रखा गया है तथा ठीक बगल में दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर को रखा गया है। इसमें ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए है।

बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में 1.69 लाख रुपयें की कीमत पर लॉन्च, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी टक्कर

बेनेली ने इम्पीरियल 400 में स्प्लिट सीट दिया है तथा पिछले हिस्से में नंबर प्लेट के बगल में टर्न इंडिकेटर रखे गए है। इस बाइक में सामने में 19 इंच के तथा पीछे 18 इंच के स्पोक वाले पहिये लगाये गए है जो इसे और भी आकर्षक बनाते है।

बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में 1.69 लाख रुपयें की कीमत पर लॉन्च, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी टक्कर

बेनेली इम्पीरियल 400 के सामने पहिये में ब्रेकिंग के लिए 300 मिमी का डिस्क तथा पीछे पहिये में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक लगाया गया है, इसे और बेहतर करने के लिए कंपनी ने बाइक में डुअल-चैनल एबीएस भी जोड़ा है।

बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में 1.69 लाख रुपयें की कीमत पर लॉन्च, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी टक्कर

सस्पेंसन के लिए बेनेली ने इम्पीरियल 400 में टेलीस्कोपिक फोर्क सामने की ओर तथा पीछे में डुअल शॉक ऑब्जर्वर लगाए गए है। कंपनी इस बाइक में 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में 1.69 लाख रुपयें की कीमत पर लॉन्च, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी टक्कर

इसके साथ ही ग्राहकों को लुभाने के लिए बेनेली 2 साल की मुफ्त सर्विस भी प्रदान कर रही है। कंपनी ने इसे तीन रंग विकल्प में उपलब्ध कराया है जिसमें रेड, ब्लैक व सिल्वर शामिल है।

बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में 1.69 लाख रुपयें की कीमत पर लॉन्च, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी टक्कर

बेनेली इम्पीरियल 400 में 373 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 5500 आरपीएम पर 19 बीएचपी का पॉवर तथा 3500 आरपीएम पर 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में 1.69 लाख रुपयें की कीमत पर लॉन्च, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी टक्कर

बेनेली बहुत समय से इम्पीरियल 400 को भारतीय बाजार में लाने की बता कह रही थी लेकिन अब अंततः इसे लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी त्योहारी सीजन में इस बाइक को लॉन्च करके अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रही है।

बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में 1.69 लाख रुपयें की कीमत पर लॉन्च, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी टक्कर

ड्राइवस्पार्क के विचार

बेनेली इम्पीरियल 400 को भारतीय बाजार में 1.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है, इस वाजिब कीमत इसलिए हो पायी क्योंकि कंपनी कई पुर्जो का निर्माण भारत में कर रही है। बेनेली इम्पीरियल 400 भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 तथा जावा की बाइक को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
benelli Imperiale 400 launch price Rs 1.69 Lakhs. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X