बजाज V15 मोटरसाइकिल का उत्पादन हो सकता है बंद

वाहन निर्माता कंपनी बजाज V15 प्रीमियम मोटरसाइकिल को शायद बंद कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कम बिक्री की वजह से बजाज V15 मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद किया जा सकता है। आने वाले समय में लागू होने वाले सुरक्षा मानक को भी इसका एक कारण बताया जा रहा है।

बजाज बंद कर सकती है V15 मोटरसाइकिल

1 अप्रैल 2019 से लागू होने वाले सुरक्षा मानकों के अनुसार, 125cc तक क्षमता वाले सभी मोटरसाइकिलों में CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) लगा होना अनिवार्य हो जाएगा तथा 125cc से अधिक क्षमता वाले सभी मोटरसाइकिलों में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगा होना अनिवार्य हो जाएगा।

ज्यादातर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों ने पहले से ही इन सुरक्षा मानकों को मोटरसाइकिलों में प्रयोग में ला रहे है या जिन्होंने नहीं लाया है वह इस दिशा में काम कर रहे है। बजाज भी उन कंपनियों में से एक हैजो अपने ज्यादातर मोटरसाइकिल सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर बना रही है। हाल ही में बजाज ने डिस्कवर 125 को CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ अपग्रेड किया है।

बजाज बंद कर सकती है V15 मोटरसाइकिल

हालाँकि, बजाज की ओर से V15 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है और शायद यह V15 मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद करने के संकेत हो। शुरुआत में बजाज ने जिस तरह से V15 मोटरसाइकिल की मार्केटिंग की थी उस वजह से यह मोटरसाइकिल खूब बिकी थी लेकिन समय के साथ इसकी मांग कम होती चली गयी। कुछ माह पहले बजाज V12 मोटरसाइकिल का उत्पादन भी कम बिक्री की वजह से कुछ समय के लिए रोक दिया गया था।

बजाज बंद कर सकती है V15 मोटरसाइकिल

बजाज ने भारतीय वॉरशिप आईएनएस विक्रांत के मेटल के बड़े हिस्से को खरीदा था तथा हर बजाज V15 मोटरसाइकिल के पुर्जों को उस मेटलमें मिलाकर बनाया गया था। V15 मोटरसाइकिल का नाम भी आईएनएस विक्रांत से लिया गया है।

यह जानने के बाद की बजाज V15 मोटरसाइकिल को बनाने में आईएनएस विक्रांत से लिये गए मेटल का उपयोग किया गया है ज्यादातर लोगों ने यह मोटरसाइकिल खरीदी थी पर जल्द ही इसकी चमक धीमी पड़ने लगी, बाजार में इसकी मांग कम हो गयी और V15 मोटरसाइकिल की बिक्री घट गयी।

बजाज बंद कर सकती है V15 मोटरसाइकिल

बजाज V15 मोटरसाइकिल की बिक्री में कमी का एक और कारण इसकी कीमतों का आम मोटरसाइकिल की कीमतों के मुकाबलें ज्यादा होना है। अगर बजाज V15 मोटरसाइकिल में पल्सर 150 तथा पल्सर 180 की तरह सिंगल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगाता है तो इसकी कीमत बढ़ सकती है जिससे इस मोटरसाइकिल की बिक्री और गिर जायेगी, शायद इस कारण V15 मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद किया जा सकता है।

बजाज बंद कर सकती है V15 मोटरसाइकिल

बजाज V15 मोटरसाइकिल के बंद होने की आशंकाओं पर ड्राइवस्पार्क के विचार

नए सुरक्षा मानकों के लागू होने के कारण कई मोटरसाइकिलों का उत्पादन बंद हो सकता है। कोई भी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी पहले से ही कम बिक रही मोटरसाइकिलों में CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) या ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगाकर बेचने का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी, यह एक समझदारी भरा कदम नहीं होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj might discontinue the V15 premium commuter motorcycle. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 9, 2019, 12:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X