बजाज पल्सर नियॉन ABS फीचर के साथ हुआ लॉन्च, जानिये आपकी पसंदीदा बाइक की क्या है कीमत

बजाज ने पल्सर नियॉन को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ लॉन्च कर दिया। नए बजाज पल्सर 150 की कीमत 67,386 रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। यह नए सेफ्टी फीचर्स नए सुरक्षा मानकों के कारण लगाए जा रहे है।

बजाज पल्सर नियॉन ABS फीचर के साथ लॉन्च हो गया है, इसकी कीमत 67,386 रुपयें रखी गयी है

पल्सर 150 ABS की कीमत में बिना ABS वाले वर्जन के मुकाबले 1940 रुपयें की बढ़त की गयी है। हाल ही में 125cc से अधिक क्षमता वाले बाइक में ABS लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिस वजह से सभी कंपनियां अपने वाहनों अपग्रेड कर रही है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

बजाज पल्सर नियॉन ABS फीचर के साथ लॉन्च हो गया है, इसकी कीमत 67,386 रुपयें रखी गयी है

बजाज पल्सर 150 नियॉन में नए सेफ्टी फीचर के अलावा और कोई अपडेट नहीं किया गया है। यह कंपनी की भारत में सबसे लोकप्रिय बाइक है। जिस वजह से इसके अपग्रेड वर्जन को उतारा जाना बहुत जरूरी हो गया था।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

बजाज पल्सर नियॉन ABS फीचर के साथ लॉन्च हो गया है, इसकी कीमत 67,386 रुपयें रखी गयी है

बजाज पल्सर नियॉन 150 ABS बाजार में तीन रंग विकल्प नियॉन रेड, नियॉन सिल्वर, नियॉन येलो में उपलब्ध कराये जा रहे है। हेडलैंप क्लस्टर, पल्सर लोगो, साइड पैनल, ग्रैब हैंडल तथा अलॉय व्हील में दिए गए नियॉन फिनिश इस बाइक को बेहद आकर्षक लुक देते है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

बजाज पल्सर नियॉन ABS फीचर के साथ लॉन्च हो गया है, इसकी कीमत 67,386 रुपयें रखी गयी है

पल्सर 150 नियॉन में 149cc का सिंगल सिलेंडर लगाया गया है जो 9000 आरपीएम पर 15 बीएचपी का पॉवर व 6500 आरपीएम पर 12 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

बजाज पल्सर नियॉन ABS फीचर के साथ लॉन्च हो गया है, इसकी कीमत 67,386 रुपयें रखी गयी है

प्ल्सर की इस लोकप्रिय बाइक में टैकोमीटर को एनालॉग तथा बाकी सारी जानकारी के लिए डिजिटल स्क्रीन दिया गया है, जिस पर स्पीड, टाइम, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे अन्य चीजें देखी जा सकती है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

बजाज पल्सर नियॉन ABS फीचर के साथ लॉन्च हो गया है, इसकी कीमत 67,386 रुपयें रखी गयी है

कंपनी ने हाल ही बजाज पल्सर 180 का उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी इसकी जगह 180F ABS लेकर आयी है जिसे ABS के साथ अभी अपग्रेड किया गया है। इसकी कीमत 94,278 रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 150 Neon ABS Launched At Rs. 67,386. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 27, 2019, 10:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X