बजाज पल्सर रेंज व डोमिनर 400 कीमत बढ़ी, जानिये कितनी हुई वृद्धि

बजाज ऑटो ने पल्सर 150 सहित अन्य पल्सर मॉडलों व डोमिनर 400 की कीमत में वृद्धि कर दी है। बजाज ने पल्सर व डोमिनर की कीमत में क्रमशः 4000 व 10,000 रुपयें की क्रमशः वृद्धि की है।

बजाज पल्सर रेंज व डोमिनर 400 प्राइस बढ़ी न्यू प्राइस जानें

बजाज डोमिनर 400 को इस साल मार्च में ही लाया गया था तथा इसके बाद यह दूसरी बार इसकी कीमत बढ़ायी गयी है। इससे पहले नई डोमिनर 400 की कीमत 6100 रुपयें बढ़ाई गयी थी तथा अब इसमें 10,000 रुपयें की वृद्धि की गयी है।

बजाज पल्सर रेंज व डोमिनर 400 प्राइस बढ़ी न्यू प्राइस जानें

बजाज पल्सर को 1.74 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया था तथा अब सिर्फ 6 महीने में ही इसकी कीमत 1.90 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) हो गयी है।

बजाज पल्सर रेंज व डोमिनर 400 प्राइस बढ़ी न्यू प्राइस जानें

बजाज ने पल्सर के सभी मॉडलों की कीमत में वृद्धि की है जिसमें अधिकतम वृद्धि क्लासिक व नियॉन वैरिएंट की 4000 रुपयें तक है। इसकी कीमत अब 75,200 रुपयें (एक्स शोरूम) कर दी गयी है।

Model Old Price New Price
Bajaj Pulsar 150 Classic and Neon Rs 71,200 Rs 75,200
Bajaj Pulsar 150 (Single Disc) Rs 84,960 Rs 85,958
Bajaj Pulsar 150 (Twin Disc) Rs 88,838 Rs 89,837
Bajaj Pulsar NS160 Rs 93,094 Rs 94,195
Bajaj Pulsar 180F Rs 95,290 Rs 96,390
Bajaj Pulsar 220F Rs 107,028 Rs 108,327
Bajaj Pulsar NS200 Rs 113,056 Rs 114,355
बजाज पल्सर रेंज व डोमिनर 400 प्राइस बढ़ी न्यू प्राइस जानें

बजाज पल्सर 150 (सिंगल डिस्क) की कीमत 1000 रुपयें बढ़कर 85,958 रुपयें, पल्सर 150 (ट्विन डिस्क) की कीमत 1000 रुपयें बढ़ाकर 89,837 रुपयें कर दी गयी है। वहीं पल्सर एनएस160 की कीमत 1000 हजार रुपयें बढ़ाकर 94,195 रुपयें कर दी गयी है।

बजाज पल्सर रेंज व डोमिनर 400 प्राइस बढ़ी न्यू प्राइस जानें

कंपनी ने पल्सर 180एफ, 220एफ व एनएस200 की कीमत में करीब 1000 हजार रुपयें बढ़ाकर क्रमशः 96,390 रुपयें, 108,327 रुपयें तथा 114,355 रुपयें कर दी गयी है। सभी कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली है।

बजाज पल्सर रेंज व डोमिनर 400 प्राइस बढ़ी न्यू प्राइस जानें

कंपनी ने पहले ही पल्सर रेंज की कीमत में 15-20 प्रतिशत वृद्धि करने की बात कह चुकी थी। बजाजा ऑटो ने पल्सर रेंज व डोमिनर 400 की कीमत में वृद्धि अधिक लागत से सामंजस्य बिठाने के लिए की गयी है।

बजाज पल्सर रेंज व डोमिनर 400 प्राइस बढ़ी न्यू प्राइस जानें

इसके साथ ही बजाजा ऑटो ने क्रूजर रेंज के अवेंजर 220 स्ट्रीट व 160 स्ट्रीट की कीमत में भी वृद्धि कर दी है। कंपनी ने आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।

बजाज पल्सर रेंज व डोमिनर 400 प्राइस बढ़ी न्यू प्राइस जानें

हालांकि पिछले कुछ समय बाइक की बढ़ी हुई कीमतों की वजह से बिक्री में कमी आयी है लेकिन पल्सर रेंज ने अपना प्रदर्शन बेहतरीन बनाएं रखा है। जिस वजह से कंपनी ने कीमत बढ़ाने में कोई हिचक नहीं दिखाई है।

बजाज पल्सर रेंज व डोमिनर 400 प्राइस बढ़ी न्यू प्राइस जानें

ड्राइवस्पार्क के विचार

बजाज ऑटो ने पल्सर रेंज व डोमिनर 400 की कीमत क्रमशः 4000 व 10,000 रुपयें बढ़ा दिया है। वर्तमान में पल्सर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है, इसकी कीमत बढ़ने से इसकी बिक्री में कोई खास फर्क नहीं आने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar Range and Dominar 400 receive price hike by up to Rs. 10,000. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 17, 2019, 15:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X