बजाज पल्सर 220F ABS की कीमतें आईं बाहर — महिने के अंत तक हो सकती है लॉन्च

बजाज ऑटो अपनी सभी कंपनियों को अपडेट करने में लगा हुआ है और उनमें से कई को तो इसी महिने लॉन्च भी किया जा सकता है। हमने आपको पहले ही बताया था कि बजाज डोमिनर 400 का नया अपडेटेड वर्जन इसी महिने लॉन्च कर सकती है। बजाज पल्सर 220F को भी ABS से अपडेट किया गया है और अब खबर आई है कि इसे भी जनवरी के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

बजाज पल्सर 220F ABS की कीमतें आईं बाहर — महिने के अंत तक हो सकती है लॉन्च

भले ही बजाज पल्सर 220F ABS को इसी महिने लॉन्च किये जाने की खबर है कि लेकिन अब तक ये डीलरशिप पर नहीं पहुंची है। इसी बीच ऑटोकार इंडिया ने रिपोर्ट किया है कि बजाज पल्सर 220F ABS को 1.05 लाख रुपए की कीमत के साथ उतारा जानेवाला है। पिछले मॉडल के मुकाबले ये 7,600 रुपए ज्यादा है, बिना एबीएस वाला बजाज पल्सर 220F अभी भी 97,670 रुपए की कीमत पर बिक रहा है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम (पुणे) की हैं।

बजाज पल्सर 220F ABS की कीमतें आईं बाहर — महिने के अंत तक हो सकती है लॉन्च

बता दें कि बजाज पल्सर 220F देश की बेहतरनी एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर काफी पॉपुलर है। जो नई बजाज पल्सर 220F ABS लॉन्च होने वाली है उसके लुक ईत्यादी में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन ये कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ जरूर आता है। कॉस्मेटिक अपडेट के तौर पर इसमें नया ग्राफिक्स और क्रैश गार्ड दिया गया है।

बजाज पल्सर 220F ABS की कीमतें आईं बाहर — महिने के अंत तक हो सकती है लॉन्च

मैकेनिकल तौर पर भी बजाज पल्सर 220F ABS में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 220 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कुल्ड इंजन लगा है जो कि 20.9 बीएचपी की पावर और 18.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इन तीनों ही मोटरसाइकिल को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

बजाज पल्सर 220F ABS की कीमतें आईं बाहर — महिने के अंत तक हो सकती है लॉन्च

बजाज पल्सर 220F में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में पांच तरस से अडजेस्ट हो सकने वाले शॉक अब्शॉर्बर लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए अगले पहिये में 260 मिलीमीटर का डिस्क और पिछले पहिये में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा होगा।

बजाज पल्सर 220F ABS की कीमतें आईं बाहर — महिने के अंत तक हो सकती है लॉन्च

इसके अलावा ब्रेकिंग को और मजबूत करते हुए इसमें सिंगल चैनल एबीएस और रियर लिफ्ट प्रोटेक्शन जोड़ा गया है। 1 अप्रैल 2019 से भारत में नया सेफ्टी मानक लागू हो रहा है जिसके तहत 125 सीसी से ऊपर की बाइक में एबीएस देना अनिवार्य है।

बजाज पल्सर 220F ABS की कीमतें आईं बाहर — महिने के अंत तक हो सकती है लॉन्च

बजाज पल्सर 220F के अलावा भी कंपनी कई अन्य बाइक को एबीएस के साथ अपडेट कर रही है जिसमें पल्सर 150 भी शामिल है। एबीएस अपडेट के अलावा बजाज अपनी एनएस200 को भी रिप्लेस करने वाला है। इसके रिप्लेसमेंट में कंपनी एकदम नया पल्सर 250 लॉन्च करने वाली है जिसमें केटीएम 250 वाला इंजन ही लगा होगा। बजाज पल्सर 250 को 2020 तक लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।

बजाज पल्सर 220F ABS की कीमतें आईं बाहर — महिने के अंत तक हो सकती है लॉन्च

साथ ही केटीएम भारत में 500 सीसी की बाइक भी लॉन्च करने वाला है। इसमें ट्विन-सिलिंडर दिया जाएगा। हालांकि केटीएम 500 को भारत आने में अभी कम से कम 3 साल का समय है। ये हम इसलिए बता रहे हैं कि एक बार केटीएम 500 के भारत में लॉन्च हो जाने पर बजाज भी इसी इंजन पर आधारित एक बाइक उतारेगा, जैसा कि हमें केटीएम ड्यूक 390 और डोमिनर 400 में देखनो को मिला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 220F ABS Prices Revealed — Launch Expected By End Of This Month. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 9, 2019, 16:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X