बजाज ने पल्सर 180F निऑन एडिशन भारत में किया लॉन्च

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने नई पल्सर 180F निऑन एडिशन भारत में लॉन्च किया है। नये पल्सर की कीमत 87,450 रुपयें एक्स-शोरूम है। पल्सर 180 की बिक्री को बढ़ाने के लिए 180F की स्टाइलिंग पल्सर 220F जैसी रखी गयी है।
बजाज पल्सर 180F में रेग्युलर पल्सर 180 का ही इंजन इस्तेमाल किया गया है। 178.6cc एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी तथा 6,500 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए है।
पल्सर 180F की ख़ास बात यह है कि इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए है। अगले पहिये के डिस्क ब्रेक का डायमीटर 260 एमएम का है तथा पिछले पहिये के डिस्क ब्रेक का डायमीटर 30 एमएम छोटा, 230 एमएम है। पल्सर 180F में एबीएस तकनीक भी दी गयी है।

बजाज पल्सर 180F का निऑन एडिशन भारत में किया गया लॉन्च

पल्सर 180F निऑन एडिशन में आगे की ओर कन्वेंशनल फोर्क्स तथा पीछे की ओर गैस-चार्जड टविन शॉक्स दिए गये है। टविन शॉक्स में पांच एडजस्टमेंट लेवल है।

डिजाइन के मामले में पल्सर 180F पल्सर 220F से काफी मिलता जुलता है, लेकिन पल्सर 180F की साइज थोड़ी कम है। लेकिन 220F से हटकर इसमें ऑरेंज हाईलाइट्स दी गयी है। यह हाईलाइट्स तथा 180 बैज बाइक के दोनों तरफ भी दी गयी है।

पल्सर 180F का हेडलैंप डिजाइन पल्सर 220F के ही समान है। इसके साथ ही पल्सर 180F का प्रोजेक्टर हेडलैंप सहित लाइटिंग सेटअप भी पल्सर 220F से ली गयी है।

बजाज अपनी फ्लैगशिप बाइक डॉमिनार 400 का अपडेटेड वर्जन लाने की तैयारी कर रहा है। नई बजाज डॉमिनार 400 में अपडेटेड डिजाइन के साथ डबल बैरल एग्जॉस्ट, 43 एमएम यूएसडी फोर्क्स सहित कई बेहतर चीजों के साथ बाजार में उतारी जायेगी। नई बजाज डॉमिनार 400 में 373cc का इंजन होगा जो 39.4 बीएचपी तथा 34 एमएम का टॉर्क पैदा करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian motorcycle manufacturer Bajaj has launched the all-new Pulsar 180F Neon Edition in India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 8, 2019, 16:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X