बजाज पल्सर 180 का उत्पादन हुआ बंद, जानिये क्या है कारण

बजाज ऑटो इंडिया ने भारत में लोकप्रिय बाइक बजाज पल्सर 180 का उत्पादन बंद कर दिया गया है। अधिकतर डीलरशिप स्टोर्स में इसकी कुछ ही यूनिट बाकी है। हाल ही में कंपनी ने बजाज पल्सर 180F भारत में लॉन्च किया था।

Bajaj Pulsar 180 का उत्पादन हुआ बंद, जानिये क्या है कारण

सूत्रों के मुताबिक बजाज पल्सर 180F की बिक्री अभी जारी है। पल्सर 180F को पिछले महीने ही बाजार में उतारा गया था, यह बाइक पल्सर 220F पर आधारित है लेकिन इसमें इंजन पल्सर 180 का ही प्रयोग किया गया है।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

Bajaj Pulsar 180 का उत्पादन हुआ बंद, जानिये क्या है कारण

बजाज पल्सर को 2001 में उतारा गया था तब से इसकी लोकप्रियता बनी हुई है। पल्सर 180 अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से लोगों में खासी चर्चित बाइक रही है। लेकिन हाल में 200cc, 300cc बिकों के बढ़ते चलन की वजह से इसकी बिक्री में गिरावट आयी है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

Bajaj Pulsar 180 का उत्पादन हुआ बंद, जानिये क्या है कारण

बजाज जल्द ही अपने पल्सर को ABS अपडेट के साथ लाने की तैयारी कर रहा है लकिन पल्सर 180 के साथ यह मुमकिन होता नहीं दिखाई देता है। भारत सरकार ने 125cc से अधिक क्षमता वाले वाहनों में ABS का लगा होना अनिवार्य कर दिया है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

Bajaj Pulsar 180 का उत्पादन हुआ बंद, जानिये क्या है कारण

बजाज पल्सर 180F में पल्सर 180 का ही इंजन उपयोग किया गया है लेकिन नए मोडल में 2 वॉल्व्स अतिरिक्त जोड़े गए है। यह 220F से प्रेरित है तथा इसमें नियॉन थीम का उपयोग किया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

Bajaj Pulsar 180 का उत्पादन हुआ बंद, जानिये क्या है कारण

सूत्रों के अनुसार बजाज पल्सर 180 का उत्पादन दो महीने पहले ही बंद कर दिया गया है लेकिन डीलरशिप स्टोर्स में कुछ यूनिट बाकी है। उम्मीद की जा रहे है कि पल्सर 180F को इसकी जगह पर रखा जाएगा।

Most Read: पढ़िए वाहनों से इन रोचक खबरों के बारें में

Bajaj Pulsar 180 का उत्पादन हुआ बंद, जानिये क्या है कारण

बजाज पल्सर 180F में 178.6cc एयरकूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो 17 बीएचपी का पॉवर व 14.22 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

Bajaj Pulsar 180 का उत्पादन हुआ बंद, जानिये क्या है कारण

बजाज पल्सर 180F वर्तमान में ABS फीचर्स के साथ उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर कंपनी को इस मॉडल को बनाये रखना है तो जल्द ही इसे नए सेफ्टी फीचर के साथ उतारना होगा। नए अपडेट के साथ इसकी कीमतें भी बढ़ई जा सकती है, अभी यह 85,523 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

source: autoalive

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto has discontinue Production of Pulsar 180. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X