बजाज पल्सर 150 की कीमत बढ़ी, जानिये अब क्या है कीमत

बजाज पल्सर 150 कंपनी की भारत में सबसे लोकप्रिय बाइक मेंसे एक है तथा कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है। कंपनी ने हाल ही में पल्सर 150 की रेंज की कीमत को बढ़ा दिया है।

बजाज पल्सर 150 न्यू प्राइस इंडिया जुलाई पल्सर कीमत बढ़ी

बजाज पल्सर 150 की कीमत 479 रुपयें से लेकर 2980 तक बढ़ाई गयी है। यह बाइक वर्तमान में तीन वैरिएंट नियॉन, सिंगल डिस्क एबीएस व ट्विन डिस्क एबीएस में उपलब्ध है। तीनों ही वैरिएंट की कीमत में अलग अलग बदलाव किये गए है।

बजाज पल्सर 150 न्यू प्राइस इंडिया जुलाई पल्सर कीमत बढ़ी

कंपनी ने बजाज प्लसर 150 नियॉन की कीमत 2950 रुपयें बढ़ा दी है, अब इस बाइक की कीमत 68,250 रुपयें से लेके 71,200 रुपयें (एक्स शोरूम) हो गयी है। वहीं प्लसर 150 के सिंगल डिस्क व डबल डिस्क में क्रमशः 479 व 499 रुपयें की बढ़त की गयी है।

बजाज पल्सर 150 न्यू प्राइस इंडिया जुलाई पल्सर कीमत बढ़ी

अब बजाज पल्सर 150 सिंगल डिस्क एबीएस वैरिएंट 84,960 रुपयें (एक्स शोरूम) तथा ट्विन डिस्क एबीएस वैरिएंट 88,838 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। इन बाइक की सिर्फ कीमत में बदलाव किया गया है, इन्हें किसी प्रकार के अपडेट के साथ नहीं लाया गया है।

बजाज पल्सर 150 न्यू प्राइस इंडिया जुलाई पल्सर कीमत बढ़ी

बजाज पल्सर 150 वर्तमान में देश की टॉप 10 बिकने वाली बाइक में से एक है। हाल के दिनों में इसकी बिक्री और भी बढ़ी है, जून 2019 में कंपनी ने 62,248 यूनिट की बिक्री है जो कि जून 2018 के 52,289 के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है।

बजाज पल्सर 150 न्यू प्राइस इंडिया जुलाई पल्सर कीमत बढ़ी

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

कंपनी ने नए अपडेट व बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कीमत में यह वृध्दि की है। बजाज पल्सर 150 में वर्तमान में 149.5cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन प्रयोग किया जाता है, यह इंजन 14 बीएचपी का पॉवर व 13.4 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

बजाज पल्सर 150 न्यू प्राइस इंडिया जुलाई पल्सर कीमत बढ़ी

हालांकि इसके दो वैरिएंट सिंगल डिस्क एबीएस व ट्विन डिस्क एबीएस जैसा कि नाम से ही जाहिर के ब्रेक में फर्क में है। वहीं पल्सर 150 नियॉन में सिंगल डिस्क एबीएस लगाया गया है लेकिन इसके बॉडी का डिजाइन नियॉन रंग में रखा गया है इस वजह से इसे नियॉन वैरिएंट नाम दिया गया है।

बजाज पल्सर 150 न्यू प्राइस इंडिया जुलाई पल्सर कीमत बढ़ी

कंपनी जल्द ही पल्सर 150 को बीएस-6 इंजन सहित कई अपडेटेड फीचर्स के साथ लाने वाली है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। यह बाइक रेड रंग में रखा गया था तथा कई नए उपकरण बाइक में देखने को मिले थे।

बजाज पल्सर 150 न्यू प्राइस इंडिया जुलाई पल्सर कीमत बढ़ी

ड्राइवस्पॉर्क के विचार

बजाज पल्सर 150 भारत में लोकप्रिय 150cc बाइक है तथा युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है। इसकी कीमत में मामूली बढ़त करने से इसकी बिक्री कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। नए अपडेट के साथ लॉन्च करने पर इसकी बिक्री में और इजाफा हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 150 prices increased. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 30, 2019, 10:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X