बजाज पल्सर 125 की बिक्री 40,000 के पार, सिर्फ दो महीने में पार किया यह आकड़ा

बजाज पल्सर 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। यह पल्सर ब्रांड की सबसे सस्ती व कम पॉवर वाली मॉडल है, लॉन्च के बाद से बजाज पल्सर 125 को बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

बजाज पल्सर 125 सेल्स 40,000 बिक्री सिर्फ दो महीने में

बजाज पल्सर 125 की लॉन्च के बाद से 40,000 यूनिट बेचीं जा चुकी है। बेबी प्लसर को भारतीय बाजार में खूब सराहा जा रहा है जिस वजह से अल्पकाल में ही इसकी बिक्री इतनी अच्छी हुई है।

बजाज पल्सर 125 सेल्स 40,000 बिक्री सिर्फ दो महीने में

वैसे तो बजाज ऑटो ने पल्सर 125 की बुकिंग का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसकी बुकिंग भी 50,000 यूनिट के पार मानी जा रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

बजाज पल्सर 125 सेल्स 40,000 बिक्री सिर्फ दो महीने में

बजाज ऑटो ने बाइक की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए पल्सर ब्रांड के तहत एक सस्ती बाइक लाने का फैसला लिया था तथा उसी के चलते बजाज पल्सर 125 को बाजार में लाया गया है, इसकी शुरूआती कीमत 64,000 रुपयें (एक्स शोरूम) है।

बजाज पल्सर 125 सेल्स 40,000 बिक्री सिर्फ दो महीने में

बजाज पल्सर 125 को पल्सर एलएस 135 व पल्सर 150 को मिलाकर बनाया गया है। कंपनी ने इस बाइक को नियॉन वैरिएंट में भी लाया है, जिस वजह से यह अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।

बजाज पल्सर 125 सेल्स 40,000 बिक्री सिर्फ दो महीने में

बजाज पल्सर 125 को तीन रंग विकल्प रेड, सिल्वर व ब्लू में लाया गया है। स्टाइलिंग के मामलें में यह पल्सर 150 को कड़ी टक्कर देती है, जिस वजह से कई लोग इस बाइक का रुख कर रहे है।

बजाज पल्सर 125 सेल्स 40,000 बिक्री सिर्फ दो महीने में

बजाज पल्सर 125 में 125 सीसी डीटीएस-आई इंजन लगाया है, यह इंजन 8500 आरपीएम पर 11.8 बीएचपी का पॉवर व 6500 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

बजाज पल्सर 125 सेल्स 40,000 बिक्री सिर्फ दो महीने में

इसके अलावा बजाज ऑटो ने यह भी घोषणा की है कि वित्तीय वर्ष 2020 के दूसरे तिमाही में सीटी ब्रांड के तहत 1,34,000 यूनिट बेचे गए है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही पांच गियर वाली सीटी 110 को लॉन्च किया था।

बजाज पल्सर 125 सेल्स 40,000 बिक्री सिर्फ दो महीने में

बजाज ऑटो त्योहारी सीजन में बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने अधिकतर मॉडलों पर कई तरह के डिस्काउंट व ऑफर दे रहा है। इसके तहत बजाज बाइक पर कुल 7200 रुपयें की बचत की जा सकती है।

बजाज पल्सर 125 सेल्स 40,000 बिक्री सिर्फ दो महीने में

ड्राइवस्पार्क के विचार

बजाज पल्सर 125 बाजार में बहुत ही लोकप्रिय हो चुकी है। बिक्री में कमी के समय में बजाज ऑटो की बिक्री को बेहतर बनाये रखने में पल्सर 125 बहुत ही मददगार रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 125 sales cross 40,000 units. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 24, 2019, 11:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X