Just In
- 5 min ago
पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में चलाएगी सीएनजी बसें, इंफ्रास्ट्रक्चर कर रही तैयार
- 16 hrs ago
मंटिस इलेक्ट्रिक बाइक को इंडिया बाइक वीक 2019 में किया गया पेश
- 17 hrs ago
उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग ने जारी की सूचना, 3 करोड़ वाहनों में लगेंगे हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट
- 19 hrs ago
कलपुर्जा कारोबार पर भी पड़ा मंदी का असर, एक लाख से अधिक नौकरियां गईं
Don't Miss!
- News
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर टूटा दुखों का पहाड़, छोटी बहन सायमा का 26 साल की उम्र में निधन
- Sports
टीम में वापसी के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं दिनेश कार्तिक, बताया-क्या है दिली इच्छा
- Finance
प्याज 200 रुपये के पार, अब हो रही छापेमारी
- Movies
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बहन की 26 साल की उम्र में मौत, कैंसर से जूझ रही थीं सायमा
- Technology
WhatsApp में आया कॉल वेटिंग फीचर, जानिए कैसा करेगा काम
- Lifestyle
ग्रीन टी के ये 5 इस्तेमाल सेहत संग दमकाएंगे आपका रूप भी
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
बजाज पल्सर 125 नियॉन बनाम पल्सर 150 नियॉन: जानिये दोनों में क्या है अंतर
बजाज ऑटो ने हाल ही में नई पल्सर 125 नियॉन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की लोकप्रिय पल्सर ब्रांड के तहत पहली 125cc वाली बाइक है तथा इसमें कई चीजें पल्सर 150 से भी ली गयी है।

लेकिन नई बजाज पल्सर 125 नियॉन में कई चीजें पल्सर 150 से भी अलग है। माना जा रहा है कि 125cc की लगातार बढ़ती लोकप्रियता तथा कम कीमत में बेहतर बाइक लाने के लिए कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। जानिये बजाज पल्सर 125 नियॉन व पल्सर 150 में क्या है अंतर:

1. इंजन
इन दोनों बाइक के इंजन में बहुत अंतर है। बजाज पल्सर 150 नियॉन में कंपनी ने 149cc एयर कूल्ड इंजन लगाया है यह 13.8 बीएचपी का पॉवर व 13.4 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

वहीं बजाज पल्सर 125 नियॉन में 124.4cc डीटीएस-आई इंजन का प्रयोग किया है, यह इंजन 8500 आरपीएम पर 11.8 बीएचपी का पॉवर व 6500 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें भी 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

कंपनी ने इस स्पोर्टी बाइक में भी अधिक माइलेज चाहने वालों के लिए यह 125cc वाली बाइक लेकर आयी है। कंपनी ने अभी इसके आधिकारिक माइलेज का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि यह बाइक अधिक माइलेज प्रदान करेगी।

2. ब्रेक
इन दोनों बाइक के ब्रेक में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बजाज पल्सर 150 नियॉन में फ्रंट में 240mm का डिस्क तथा रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। साथ ही इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी दी गयी है।

नई बजाज पल्सर 125 नियॉन में फ्रंट में 170mm का डिस्क ब्रेक तथा रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके फ्रंट में ड्रम ब्रेक का भी विकल्प दिया है। कंपनी ने इस बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है।
Most Read: लोकल मेकैनिक ने हीरो स्प्लेंडर को बनाया इलेक्ट्रिक बाइक, जानिये कैसे किया यह कारनामा

3. फ्यूल टैंक क्षमता
बजाज पल्सर 150 नियॉन में कंपनी ने 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं बजाज पल्सर 125 नियॉन में इससे छोटा 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Most Read: सचिन ने दिखाई अपनी 'ड्राइवरलेस पार्किंग वाली कार', देखिये वीडियो

4. टायर
कीमत को कम रखने के लिए कंपनी ने नई बजाज पल्सर 125 नियॉन में 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ यूरोग्रिप के टायर लगाए है, वहीं बजाज पल्सर 150 नियॉन में सीएट के टायर लगाए गए है।
Most Read: बिहार के युवा ने टाटा नैनो को बना दिया हेलीकॉप्टर, पायलट बनने का था सपना

5. कलर
कंपनी ने दोनों ही बाइक को नियॉन वैरिएंट में लाया है लेकिन अलग अगल रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। बजाज पल्सर 150 ग्लॉस बालक में सिल्वर व रेड एक्सेंट के साथ उपलब्ध है, साथ ही यलो एक्सेंट के साथ मैट ब्लैक का भी विकल्प दिया गया है।

बजाज ऑटो ने पल्सर 150 नियॉन में मैट ब्लैक के साथ ब्लू एक्सेंट के साथ उपलब्ध है, इसके साथ ही ग्लॉस ब्लैक के साथ सोलर रेड व प्लेटिनम सिल्वर एक्सेंट का विकल्प दिया गया है।

6. कीमत
बजाज पल्सर 150 नियॉन पहले कंपनी की सबसे सस्ती बाइक थी लेकिन अब पल्सर 125 नियॉन सबसे सस्ती बाइक बन गयी है। बजाज पल्सर 150 नियॉन की कीमत 68,250 रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

वहीं बजाज पल्सर 125 नियॉन 66,618 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। अगर इससे भी सस्ता चाहिए तो इसका ड्रम ब्रेक वैरिएंट 64,000 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
बजाज पल्सर वर्तमान में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है। बजाज पल्सर 125 नियॉन के लॉन्च के साथ अब इसकी बिक्री और बढ़ सकती है। कीमतों के हिसाब से दोड़नों में कोई खास अंतर नहीं है।