बजाज पल्सर 125 जल्द होगी लॉन्च, जानिये डिजाइन, फीचर्स, प्राइस से जुड़े सारे जवाब

बजाज पल्सर देश में युवाओं की पसंदीदा ब्रांड है तथा कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है। बजाज ऑटो इसके तहत 150cc से लेकर 200cc तक की बाइक कई वैरिएंट में उपलब्ध कराता है।

बजाज पल्सर 125 इंडिया लॉन्च जल्द जानिये डिजाइन फीचर्स इंजन

बजाज पल्सर अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस व वाजिब कीमत की वजह से बहुत लकप्रिय है तथा देश की दस सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में है। कंपनी पल्सर ब्रांड को मिल रही इस सफलता को और भुनाना चाहती है।

बजाज पल्सर 125 इंडिया लॉन्च जल्द जानिये डिजाइन फीचर्स इंजन

इसलिए कंपनी जल्द ही बजाज पल्सर 125 भारत में उतारने वाली है। इस नई 125cc बाइक को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है जिससे इसे जल्द ही लॉन्च किये जाने की उम्मीद की जा रही है।

बजाज पल्सर 125 इंडिया लॉन्च जल्द जानिये डिजाइन फीचर्स इंजन

डिजाइन

बजाज पल्सर 125 को कंपनी पल्सर 150 के ही डिजाइन लैंग्वेज पर ही तैयार करेगी, इस नई बाइक में इसके कई पार्ट्स उपयोग किये जाएंगे। इसके साथ ही पल्सर 125 को नियॉन वैरिएंट में भी लाया जा सकता है ताकि यह युवाओं को और आकर्षित करें।

बजाज पल्सर 125 इंडिया लॉन्च जल्द जानिये डिजाइन फीचर्स इंजन

फीचर्स

बजाज पल्सर 125 में अधिकतर फीचर्स पल्सर 150 से मिलते जुलते होंगे लेकिन कीमत को ध्यान में रखते हुए कुछ फीचर्स कम किये जा सकते है। नई बजाज पल्सर 125 को टेस्टिंग के दौरान सिंगल पीस सीट में देखा गया है लेकिन इसके प्रोडक्शन वर्जन में स्प्लिट सीट दिए जाएंगे।

बजाज पल्सर 125 इंडिया लॉन्च जल्द जानिये डिजाइन फीचर्स इंजन

ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही 125cc इंजन होने की वजह से इसमें एबीएस की जगह सीबीएस का उपयोग किया जाएगा।

बजाज पल्सर 125 इंडिया लॉन्च जल्द जानिये डिजाइन फीचर्स इंजन

कंपनी सस्पेंसन के लिए पल्सर में फ्रंट में टेलिस्कोपिक तथा रियर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर देने वाली है, साथ ही इसमें अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे। लेकिन इसमें कोई अतिरिक्त फीचर देखने को नहीं मिलेंगे।

बजाज पल्सर 125 इंडिया लॉन्च जल्द जानिये डिजाइन फीचर्स इंजन

इंजन

यहां ध्यान देने वाला बात यह है कि बजाज पल्सर 125 में पल्सर 150 का इंजन नहीं लगाया जाएगा जबकि इसकी जगह बजाज एलएस पल्सर 135 का इंजन लगाया जाएगा।

बजाज पल्सर 125 इंडिया लॉन्च जल्द जानिये डिजाइन फीचर्स इंजन

यह इंजन 14 बीएचपी का पॉवर व 13.4 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन पल्सर 150 के इंजन जितना शक्तिशाली नहीं है लेकिन एक 125cc बाइक के हिसाब से अच्छा है। यह इंजन बीएस-6 अनुसरित इंजन नहीं होगा।

बजाज पल्सर 125 इंडिया लॉन्च जल्द जानिये डिजाइन फीचर्स इंजन

प्राइस

बजाज पल्सर 125 में थोड़े कम फीचर्स, एबीएस की जगह सीबीएस तथा कम शक्तिशाली इंजन की वजह से इसकी कीमत पर जरुर प्रभाव पड़ेगा। नई पल्सर 125 की कीमत वर्तमान पल्सर 150 से 10,000 रुपयें तक कम हो सकती है। बजाज पल्सर 125 की कीमत का खुलासा इसके लॉन्च के समय ही किया जाएगा।

बजाज पल्सर 125 इंडिया लॉन्च जल्द जानिये डिजाइन फीचर्स इंजन

ड्राइवस्पार्क के विचार

बजाज पल्सर 125 को इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। यह नई पल्सर 125 इस सेगमेंट की बढ़ती मांग को दर्शाता है। कंपनी पल्सर ब्रांड के माध्यम से इस नई बाइक की अच्छी बिक्री कर सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 125 Launch soon. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 9, 2019, 12:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X