बजाज पल्सर 125 नियॉन ड्रम ब्रेक वैरिएंट हुआ बंद, जाने क्या है कारण

बजाज ऑटो ने भारत में कुछ महीनों पहले ही पल्सर 125 को उतारा था, यह बाइक बाजार में आते ही खूब लोकप्रिय हो गयी है। लेकिन खबर है कि कंपनी ने बजाज पल्सर 125 के नियॉन ड्रम ब्रेक वैरिएंट को बंद कर दिया है।

बजाज पल्सर 125 नियॉन ड्रम ब्रेक वैरिएंट बंद जानकारी

बजाज पल्सर 125 के ड्रम ब्रेक वैरिएंट को कंपनी ने अपने वेबसाइट से होता दिया है तथा इसकी कोई जानकारी भी नहीं दी है। कंपनी ने शुरू में इस बाइक को ड्रम व डिस्क दो वैरिएंट में लॉन्च किया था।

बजाज पल्सर 125 नियॉन ड्रम ब्रेक वैरिएंट बंद जानकारी

बजाज पल्सर 125 को लाने के बाद से ही इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की मांग अधिक रही है, जिस वजह से शायद कंपनी ने इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट को हटाने का फैसला किया होगा। हालांकि इस पर बजाजा ऑटो ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।

बजाज पल्सर 125 नियॉन ड्रम ब्रेक वैरिएंट बंद जानकारी

बजाज ऑटो ने पल्सर 125 के ड्रम वैरिएंट को 64,000 रुपयें (एक्स शोरूम) तथा डिस्क वैरिएंट को 66,618 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर भारत में उतारा था।

बजाज पल्सर 125 नियॉन ड्रम ब्रेक वैरिएंट बंद जानकारी

हालांकि समय के साथ ग्राहकों की बदलती की सोच की वजह से अब लोग डिस्क ब्रेक को बेहतर व सुरक्षित ब्रेकिंग के लिए अधिक तरजीह दे रहे है, जिस वजह से इसकी बिक्री भी अधिक हो रही है।

बजाज पल्सर 125 नियॉन ड्रम ब्रेक वैरिएंट बंद जानकारी

बतातें चले कि कई जगहों पर बजाज पल्सर 125 के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की थोड़ी बहुत स्टॉक बची हुई है जो कि जल्द ही खत्म होने वाली है तथा इनकी नयी बैच भी आ रही है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि इसका उत्पादन बंद कर दिया गया है।

बजाज पल्सर 125 नियॉन ड्रम ब्रेक वैरिएंट बंद जानकारी

आने वाले दिनों में बजाज ऑटो पल्सर 125 ड्रम ब्रेक के बंद होने की जानकारी आधिकारिक रूप से साझा कर सकता है। वर्तमान में तो सिर्फ कंपनी की वेबसाइट से ही इसे हटाया गया है।

बजाज पल्सर 125 नियॉन ड्रम ब्रेक वैरिएंट बंद जानकारी

बजाज पल्सर 125 बाजार में खूब छायी हुई है तथा कुछ ही महीने में इसकी बिक्री के आकड़े 40,000 के पार हो गयी है तथा कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडलों में से एक हो गयी है।

बजाज पल्सर 125 नियॉन ड्रम ब्रेक वैरिएंट बंद जानकारी

बजाज ऑटो वर्तमान में अपनी मॉडलों को बीएस-6 इंजन के साथ लाने की तैयारी कर रहा ह तथा हाल ही में इन्हें टेस्टिंग करते देखा गया है। बजाज पल्सर 125 को भी जल्द ही अपडेट के साथ लाया जा सकता है।

बजाज पल्सर 125 नियॉन ड्रम ब्रेक वैरिएंट बंद जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

बजाज पल्सर 125 कंपनी की एक लोकप्रिय मॉडल बन चुकी है। कंपनी ने इसके ड्रम वैरिएंट को बिक्री में कमी के चलते बंद किया है, क्योकि इसका डिस्क वैरिएंट अधिक लोकप्रिय है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulls The Plug On Pulsar 125 Neon Drum Brake Variant. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 23, 2019, 12:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X