बजाज प्लेटिना 110 एच गियर हुई महंगी, जाने कितनी बढ़ी कीमत

बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक प्लेटिना 110 का एच गियर वैरिएंट भारत में लॉन्च किया था तथा इसकी कीमत 53,376 रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी थी। अब खबर है कि कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ा दिया है।

बजाज प्लेटिना 110 एच गियर न्यू प्राइस बढ़ी 2019

बजाज प्लेटिना 110 एच गियर दो विकल्प में उपलब्ध है, पहला ड्रम ब्रेक वैरिएंट तथा दूसरा फ्रंट डिस्क ब्रेक वैरिएंट है। कंपनी ने इसकी कीमत 1000 रुपयें तक बढ़ायी है। ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत में 500 रुपयें तथा डिस्क ब्रेक वैरिएंट में 1000 रुपयें का इजाफा किया गया है।

बजाज प्लेटिना 110 एच गियर न्यू प्राइस बढ़ी 2019

अब बजाज प्लेटिना 110 एच गियर का ड्रम ब्रेक वैरिएंट 53,875 रुपयें (एक्स शोरूम) तथा डिस्क ब्रेक वैरिएंट 56,371 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस बाइक को जून में ही लॉन्च किया था और अब कीमत बढ़ा दी है।

बजाज प्लेटिना 110 एच गियर न्यू प्राइस बढ़ी 2019

लॉन्च के इतने जल्द ही कीमत बढ़ाने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉन्च के समय इसे लोकप्रिय बनाने के लिए कीमत कम राखी गयी थी। बजाज प्लेटिना 110 कंपनी की लोकप्रिय बाइक है इसलिए अब समय के साथ इसकी कीमत भी बढ़ा दी गयी है।

बजाज प्लेटिना 110 एच गियर न्यू प्राइस बढ़ी 2019

कंपनी की बजाज प्लेटिना 110 एच गियर अन्य 100 मॉडल से बहुत अलग है। इसे कंपनी ने नए अलॉय व्हील्स, बेहतर सीट कवर, ब्लैक इंजन, मिरर पर रबर आदि के साथ लाया था। साथ ही इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व गियर शिफ्ट गाइड भी दिया है जो कि स्टैंडर्ड प्लेटिना 100 में उपलब्ध नहीं है।

बजाज प्लेटिना 110 एच गियर न्यू प्राइस बढ़ी 2019

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इसके साथ ही इसमें पहली बार पांचवें गियर के रूप में एच (हाईवे) गियर को लाया गया है। इस गियर के माध्यम से कंपनी ने इसे एक लंबी दूसरी तय करने वाली वाहन बताया है तथा इसे मुख्य फीचर के रूप में प्रसारित किया गया है।

बजाज प्लेटिना 110 एच गियर न्यू प्राइस बढ़ी 2019

बजाज प्लेटिना 110 एच गियर में 115cc एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8.5 बीएचपी का पॉवर व 9.81 एनएम का टॉर्क भी प्रदान करता है। कंपनी ने सस्पेंसन के लिए इस बाइक में सामने में टेलीस्कोपिक फोर्क व पिछले हिस्से में ट्विन शॉक अब्सॉर्बर लगाए है।

बजाज प्लेटिना 110 एच गियर न्यू प्राइस बढ़ी 2019

कंपनी ने बजाज प्लेटिना 110 एच गियर के वसाथ साथ ही बजाज पल्सर व बजाज डोमिनर की कीमत भी बढ़ाये है। पल्सर 150 की कीमत 479 से 2980 रुपयें तक बढ़ाये है, वहीं डोमिनर 400 की कीमत 6000 रुपयें तक बढ़ायें है।

बजाज प्लेटिना 110 एच गियर न्यू प्राइस बढ़ी 2019

ड्राइवस्पार्क के विचार

जहां अधिकतर बाइक कंपनियों की बिक्री गिर रही है वहीं बजाज ऑटो की बिक्री में इजाफा हुआ है। कंपनी की पल्सर व प्लेटिना सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में से एक रही है इसलिए कंपनी ने श्याद कीमतों में विरद्धि की होगी। उम्मीद है कि बाइक की बिक्री में कोई फर्क नहीं आएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Increases Prices Of Platina H-Gear Variants. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 1, 2019, 10:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X