बजाज ऑटो का 125 सीसी सेगमेंट में बड़ा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी पल्सर एनएस 125

भारतीय ऑटो निर्माता बजाज ने पिछले दिनो पोलैंड में नए पल्सर 125 का खुलासा किया है। कंपनी पहली बार बजाज पल्सर एनएस 125 को पोलैंड के बाजार में उतारा था और इसकी कीमत 1.60 लाख रुपयें रखी थी। फिर बाद में कोलंबिया के बाजार में इसे पेश किया गया।

बजाज ऑटो का 125 सीसी सेगमेंट में बड़ा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी पल्सर एनएस 125

बजाज का अगला लॉन्च पल्सर एनएस 125 है। कंपनी भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एनएस 125 को अगस्त 2019 में पेश करने वाली है। पिछले कुछ महीनों में पल्सर रेंज की मोटरसाइकिलों की मांग में भारी वृद्धि देखी जा रही है। कंपनी का कहना है कि 125 सीसी सेगमेंट में भी मांग बढ़ रही है। बजाज इस सेगमेंट में अपनी एक बड़ी हिस्सेदारी चाहता है और नई पल्सर NS 125 इसका सही विकल्प है।

बजाज ऑटो का 125 सीसी सेगमेंट में बड़ा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी पल्सर एनएस 125

बजाज से राकेश शर्मा ने कहा कि, "कंपनी अगस्त 2019 में एक नई 125 सीसी सेगमेंट मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। इसकी घोषणा 2018 में राजीव बजाज द्वारा पहले ही कर दिया गया था। "उन्होंने कहा था कि कंपनी 125 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक लॉन्च करेगी। क्योंकि बजाज इस सेगमेंट में 2.5 लाख यूनिट की हिस्सेदारी व्ययापार करना चाहती है।"

बजाज ऑटो का 125 सीसी सेगमेंट में बड़ा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी पल्सर एनएस 125

बजाज द्वारा लॉन्च की जाने वाली बजाज पल्सर एनएस 125 की डिजाइन एनएस रेंज की बाइक के जैसी है। इसमें मैट एंड एग्जॉस्ट मफलर, स्पिलट सीट्स और चौड़े टायर्स के साथ बॉडी ग्राफिक्स कलर सकीम दिए गय है। इसके स्पोर्टी लुक और आकर्षक बनाने के लिए मोटरसाइकल में एक छोटा इंजन काउल भी मौजूद है।

बजाज ऑटो का 125 सीसी सेगमेंट में बड़ा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी पल्सर एनएस 125

एनएस 125 को अगर करीब से देखेंगे तो आपको पल्सर 135 की याद आएगी। नई बजाज पल्सर में हेडलैंप, हाई विंडस्क्रीन, सेमी डिजिटल इंस्ट्मेंट कंसोल, एनालॉग टैकोमीटर, जो डिजिटल डिस्पले को स्पोर्ट करता है। बजाज एनएस 125 चार अलग रंग ब्लैक, रेड, व्हाइट और येलो में उपलब्ध है।

बजाज ऑटो का 125 सीसी सेगमेंट में बड़ा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी पल्सर एनएस 125

इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट मे 240 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक मौजूद है। एनएस 125 में फ्रंट में टेलीस्कोपित फोकर्स और रियर में ट्विन नाईट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर भी हैं। साथ ही इसमें टू पीस ग्रैब रेल्स भी दिया गया है।

बजाज ऑटो का 125 सीसी सेगमेंट में बड़ा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी पल्सर एनएस 125

बजाज ने एनएस 125 में 123.45 सीसी का एयर कूल्ड सिंगरल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजल लगाया है, जो 12 बीएचपी की पॉवर और 11 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन के साथ उपलब्ध कराया गया है।

बजाज ऑटो का 125 सीसी सेगमेंट में बड़ा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी पल्सर एनएस 125

बजाज ने एनएस को 125 सीसी के इंजन के साथ उतारा है। इसलिए पल्सर एनएस 125 में एबीएस की सुविधा नहीं होगी। हालांकि इसमें सीबीएस की सुविधा को कंपनी ने शामिल किया है। यह इसकी कीमत को भी प्रभावित करेगा और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बजाज पल्सर एनएस 125 भारत में 70 हजार रुपयें एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च की जाएगी।

बजाज ऑटो का 125 सीसी सेगमेंट में बड़ा धमाका, अगस्त में लॉन्च होगी पल्सर एनएस 125

बजाज पल्सर एनएस 125 पर ड्राइवस्पार्क के विचार

बजाज पल्सर एनएस 200 की छोटा संस्करण की तरह दिखता है। एनएस 200 ने बजाज को अच्छी बढ़त दिलाई थी इसलिए एनएस 125 से भी कंपनी को एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj NS 125 Launching Next Month. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 6, 2019, 11:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X