बजाज CT110 की फोटो आयी सामने, जल्द ही होगी लॉन्च

बजाज ऑटो ने हाल ही में प्लेटिना 110 एच गियर को भारत में लॉन्च किया था तथा पहली बार इसमें पांचवा गियर हाईवे गियर के रूप में लाया गया था। अब कंपनी बजाज CT मॉडल को भी नए अवतार में लाने जा रही है।

बजाज CT110 फोटो लॉन्च जल्द

हाल ही में बजाज CT110 को शोरूम में देखा गया है, कंपनी धीरे धीरे इसे देश भर के डीलरशिप में पहुंचा रही है। हालांकि इसे लॉन्च किये जाने की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन माना आ रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

बजाज CT110 फोटो लॉन्च जल्द

बजाज CT110 को दो वैरिएंट किक स्टार्ट व इलेक्ट्रिक स्टार्ट में लॉन्च किया जाएगा। इनकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि CT100 से इसकी कीमत अधिक हो सकती है। प्लेटिना के नए मॉडल की तरह इसमें भी नए फीचर्स दिए जा सकते है।

बजाज CT110 लॉन्च जल्द फोटो इंजन जानकारी

कंपनी बजाज CT110 को 115cc सिंगल सिलेंडर DTS-i इंजन के साथ उतारने वाली है। इस इंजन को सबसे पहले डिस्कवर में लाया गया था तथा कुछ समय पहले प्लेटिना में इस इंजन का प्रयोग किया गया है। CT110 की कीमत इस इंजन के साथ तीनों मॉडलों में सबसे कम रहने वाली है।

बजाज CT110 लॉन्च जल्द फोटो इंजन जानकारी

नई प्लेटिना 110 में कंपनी ने पांचवां गियर भी लाया है लेकिन CT110 में यह विकल्प नहीं दिया जाएगा। कंपनी बजाज CT110 के लुक व फीचर्स में भी कई अपडेट लाने वाली है तथा इसे CT100 से बेहतर किया जाएगा।

बजाज CT110 लॉन्च जल्द फोटो इंजन जानकारी

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

बजाज CT110 के इंजन, गियरबॉक्स, फोर्क व व्हील को ब्लैक रंग में रखा गया है तथा इसमें रबर टैंक पैड भी दिया गया है। इसके सतह बड़े क्रैश गार्ड, रबर मिरर कवर तथा बेहतर सीट व टायर लगायी गयी है। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस भी अधिक दिया गया है।

बजाज CT110 लॉन्च जल्द फोटो इंजन जानकारी

बजाज CT110 को तीन रंग विकप मैट ओलिव ग्रीन, ग्लॉस एबनी ब्लैक व ग्लॉस फ्लेम रेड में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी आने वाले दिनों में इस नई मॉडल को लॉन्च कर सकती है, अभी इसकी घोषणा होना बाकी है।

बजाज CT110 लॉन्च जल्द फोटो इंजन जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

बजाज ऑटो अपने सभी कम्यूटर मॉडल को अपडेट के साथ ला रही है ताकि इनकी बिक्री में बढ़त होती रहे। भारतीय बाजार में नई मॉडल को पसंद भी किया जा रहा है और कंपनी की बिक्री भी अच्छी चल रही है तथा कंपनी की प्लेटिना व CT मॉडल पिछले माह टॉप 10 बाइक की लिस्ट में शामिल रही है।

Source: Petro Head India/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj CT110 launch soon India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X