नई बजाज सीटी 110 हुई लॉन्च, कीमत 37,997 रुपयें

बजाज ऑटो ने सीटी 110 की कुछ वक्त पहले तस्वीरें सामने आई थी। वहीं कंपनी इसके लॉन्च की तैयारी भी काफी वक्त से कर रही थी। इसलिए कंपनी इसके स्टॉक को देश भर में डीलरशिप के पास पहुंचा रही थी।

नई बजाज सीटी 110 हुई लॉन्च, कीमत 37,997 रुपयें

भारतीय बाजार में बजाज ने अब सीटी 110 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शरूआती कीमत 37, 997 रुपयें एक्स शोरूम रखी है। बजाज सीटी 110 को दो वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसे किक और इलेक्ट्रोनिक वैरिएंट के साथ उतारा गया है।

नई बजाज सीटी 110 हुई लॉन्च, कीमत 37,997 रुपयें

कंपनी ने किक स्टार्ट की कीमत 37,997 रुपयें और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की कीमत को 44,352 रुपयें एक्स शोरूम दिल्ली रखी है। इस मोटरसाइकल को सीटी 100 और प्लेटिना 110 ब्रांंड लाइनअप से साथ रखा जाएगा।

नई बजाज सीटी 110 हुई लॉन्च, कीमत 37,997 रुपयें

हालांकि इसको बाकि दोनों से अलग रखने के लिए बजाज ने इसमें छोटे बदलाव को जगह दी है। इनमें इंजन में ब्लैक आउट ट्रीटमेंट दिया गया है। वहीं नई बजाज सीटी 110 नए ग्राफिक्स कलर में और भी आकर्षक दिखती है।

नई बजाज सीटी 110 हुई लॉन्च, कीमत 37,997 रुपयें

कंपनी ने इसके सीटो की कुशनिंग शानदार तरीके से की है, जो इसपर बैठने पर आरमदाया अहसास देता है। वही सीटी 110 में टैंक ग्रिप औप फ्रॉक गेटर्स भी उपलब्ध है। बजाज ने सीटी 110 में 115 सीसी का एयर कूल्ड सिंगर सिलेंडर इंजन को शामिल किया है।

नई बजाज सीटी 110 हुई लॉन्च, कीमत 37,997 रुपयें

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

यह इंजन बजाज के प्लेटिना में पहले से मौजूद है। इस इंजन की क्षमता 7,000 आरपीएम पर 8.6बीएचपी की पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने की है। यह 4 स्पीड गियर बॉक्स यूनिट से संचालित होता है।

नई बजाज सीटी 110 हुई लॉन्च, कीमत 37,997 रुपयें

बजाज सीटी110 के इंजन, गियरबॉक्स, फोर्क व व्हील को ब्लैक रंग में रखा गया है तथा इसमें रबर टैंक पैड भी दिया गया है। इसके सतह बड़े क्रैश गार्ड, रबर मिरर कवर व बेहतरीन क्वालिटी की टायर लगायी गयी है।

नई बजाज सीटी 110 हुई लॉन्च, कीमत 37,997 रुपयें

इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस भी अधिक दिया गया है। बजाज सीटी110 को तीन रंग विकप मैट ओलिव ग्रीन, ग्लॉस एबनी ब्लैक व ग्लॉस फ्लेम रेड में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी की योजना आने वाले दिनों में सभी नए मॉडल की बुकिंग को डीलरशिप पर जल्द से जल्द चालू करने की है।

नई बजाज सीटी 110 हुई लॉन्च, कीमत 37,997 रुपयें

बजाज सीटी 110 के लॉन्च पर ड्राइवस्पार्क के विचार

बजाज ऑटो अपने सभी कम्यूटर मॉडल को अपडेट के साथ ला रही है ताकि इनकी बिक्री में बढ़त होती रहे। भारतीय बाजार में नई मॉडल को पसंद भी किया जा रहा है और कंपनी की बिक्री भी अच्छी चल रही है तथा कंपनी की प्लेटिना व CT मॉडल पिछले माह टॉप 10 बाइक की लिस्ट में शामिल रही है।

नई बजाज सीटी 110 हुई लॉन्च, कीमत 37,997 रुपयें

वहीं सीटी 110 की बात करें तो इस बाइक का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद हीरो एचएप डीलक्स, हीरो स्पेलेंडर, टीवीएस रेडन और टीवीएस स्पोर्ट से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Bajaj CT110 Launched In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X