एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

देश में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने ऑटो सेक्टर में कई बड़े बदलाव का फैसला कर लिया है। इसे देखते हुए सरकार ने कई नई योजना और ऑटो कंपनियों को उससे जुड़े निर्देश देती रहती है।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

सरकार की योजना भारत में 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों को पूर्ण रूप से लागू कर देने की है। इससे पर्यावरण सुरक्षा भी होगी और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से भी लोगों को छूटकारा मिलेगा।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

इलेक्ट्रिक वाहनों को भविष्य को देखते हुए देश में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रि्क वाहन का निर्मान करना शुरू कर दिया है। अगर इलेक्ट्रिक वाहन की निर्माण की बात करे तो भारत में सबसे पहले टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च एथर एनर्जी ने किया था। बैंगलुरु स्थित इस कंपनी जनवरी 2018 में सबसे पहले देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। इस स्कूटर को लोगों ने खूब सराहा भी था।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

वहीं एथर एनर्जी से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने चेन्नई में संचालन शुरू कर दिया है। एथर कंपनी की स्कूटर भारत में बैंगलुरु के अलावा यह दूसरा शहर है जहां उपलब्ध होगी।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

चेन्नई में लॉन्च के बाद कंपनी ने पिछले सप्ताह कस्टमर वीकेंड कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत 5 हजार की टोकन राशि पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

आपको बता दें कि एथर 450 की कीमत भारतीय बाजार में 1.31 लाख रुपयें है। वही इसकी एंट्री लेवल स्कूटर 340 की चेन्नई में कीमत ऑन रोड 1.11 लाख रुपयें है। इसकी कीमत की आधिकारिक घोषणा 9 जुलाई को की जाएगी। इन दोनों स्कूटर की कीमत बैंगलुरु की कीमत 5,500 रुपयें ज्यादा है।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

हालांकि यह कीमत पुरानी जीएसटी दरों के अनुरूप है। शुक्रवार को आए नए बजट में इलेकट्रिक वाहनों पर जीएसटी दरों को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसलिए एथर स्कूटर के दोनों मॉडल की कीमत में कमी आएगी।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

कंपनी ने चेन्नई में पहली बुकिंग की डीलीवरी सितंबर 2019 से शुरू करने का वादा किया है और दूसरी बुकिंग की डीलीवरी नवंबर 2019 में किया जाएगा। एथर एनर्जी ने यह दावा किया है कि पहले बैच की बुकिंग में बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक किए जा चुके है। अभी दूसरे और तीसरे बैच की बुकिंग चालू है।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

तीसरे लॉट के लिए डिलीवरी चेन्नई में फरवरी 2020 के दौरान शुरू होगी। वहीं कंपनी इसे खरीदने के अलावा किराए के विकल्प पर भी उपलब्ध करा रही है। एथर स्कूटर को 2517 रुपये प्रति माह से कम किराए पर लिया जा सकता है।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

इसके अलावा, पहले कुछ ग्राहकों को एक साल की एथर वन की सदस्यता भी मुफ्त में मिलगी। एथर एनर्जी चेन्नई में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर काम कर रही है और वर्तमान में पूरे शहर में 10 चार्जिंग पॉइंट हैं। उम्मीद है कि कंपनी कुछ और आगे बढ़ेगी।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

एथर 450 इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी की नई पेशकश है और यह सिंगल चार्ज पर 75 किमी तक चल सकती है। इस स्कूटर में 2.4 किलोवाट की लीथियम आयन बैटरी और ब्रशलेस डीसी मोटर है जो 7.2 बीएचपी की पॉवर के साथ 20.5 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

वही कंपनी की दूसरी पेशकश एथर 350 है। इसमें 1.92 किलोवाट का लिथियम आयन बैटरी है और ब्रशलेस डीसी मोटर है, जो 5.9बीएचपी की पॉवर और 20 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

यह दोनों स्कूटर कंपनी के बैगलुरु स्थित फैसिलटी में तैयार किए गए है। कंपनी अभी वर्तमान में 30,000 उत्पादन क्षमता के साथ काम करती है। कंपनी इसे बढ़ाने पर भी काम कर रही है। क्योंकि कंपनी की योजना अगले साल तर मुंबई, पुणे, दिल्ली सहित अन्य शहरों में विस्तार करने की है।

एथर एनर्जी का चेन्नई में संचालन शुरू, कीमत 1.31 लाख रुपयें

चेन्नई में एथर एनर्जी के संचालन पर ड्राइवस्पार्क के विचार

हमें खुशी है कि एथर ने नेटवर्क और संचालन के क्षेत्र का विस्तार करना शुरू कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा की ओर भारत के बढ़ते कदम को दिखलाता है। एथर एनर्जी का यह फैसला बिलकुल उचित है। क्योंकि कई शहरों में मौजूद होने के कारण कंपनी के लिए मूल्य बढ़ता है और उन्हें तेजी से एक ब्रांड बनाने में भी मदद मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather Energy Starts Chennai Operations — Prices Start At Rs 1.19 Lakh, On Road. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X