एथर 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री भारत में हुई बंद, जानिये क्या है कारण

एथर एनर्जी ने अपने लोअर स्पेक 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है। एथर 340 कंपनी की लोअर वैरिएंट स्कूटर है, इसका हायर वैरिएंट एथर 450 नाम से बाजार में मौजूद है।

एथर 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर बंद बिक्री उत्पादन भारत

एथर 340 को हायर वैरिएंट 450 के साथ ही लॉन्च किया गया था। दोनों ही स्कूटर को बैंगलोर व चेन्नई में उपलब्ध कराया गया था। हालांकि एथर ने 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बंद करने पर की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है।

एथर 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर बंद बिक्री उत्पादन भारत

एथर के अनुसार, कंपनी के 99 प्रतिशत ग्राहक सिर्फ हायर स्पेक 450 का चुनाव करते है, जिस वजह से कंपनी एथर 340 को बंद करने जा रही है तथा लोकप्रिय 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर के उत्पादन व नए स्कूटर पर ध्यान देगा।

एथर 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर बंद बिक्री उत्पादन भारत

एथर 340 में 450 के समान BLDC (ब्रशलेस डीसी मोटर) लगाया गया है। हालांकि, 340 में छोटा 1.92 kWh का बैटरी लगाया गया है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकती है।

एथर 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर बंद बिक्री उत्पादन भारत

एथर 340 में लोअर-स्पेक 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर का भी प्रयोग किया गया है, यह 70 किमी/घंटा की अधिकतम स्पीड व 0 से 40 किमी/घंटा की गति सिर्फ 5.1 सेकंड में प्राप्त कर लेता है।

एथर 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर बंद बिक्री उत्पादन भारत

एथर 450 से तुलना करेतो हायर-स्पेक वैरिएंट में बड़ा बैटरी पैक लगाया गया है जो सिंगल चार्ज पर करीब 75 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। इसमें अधिक पॉवरफुल 88 किमी/घंटा की अधिकतम गति व सिर्फ 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है।

एथर 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर बंद बिक्री उत्पादन भारत

एथर 340 के लॉन्च के समय इसकी कीमत 1.09 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) थी, जबकि 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 15,000 रुपयें की कीमत 1.24 लाख रुपयें है। दोनों ही कीमत एक्स-शोरूम बैंगलोर है।

Most Read: 9 साल पुरानी मारुति अल्टो पर ओवरस्पीड के लिए लगा चालान, वाहन मालिक ने ट्विट कर दी जानकारीMost Read: 9 साल पुरानी मारुति अल्टो पर ओवरस्पीड के लिए लगा चालान, वाहन मालिक ने ट्विट कर दी जानकारी

एथर 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर बंद बिक्री उत्पादन भारत

हालांकि, एथर ने हाल ही में दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत जीएसटी के 5 प्रतिशत कम होने पर घटाई थी। एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिहाज से यह उपयुक्त कीमत है।

Most Read: अब चेकिंग के लिए नहीं रोकेगी ट्रैफिक पुलिस, नया आदेश हुआ जारीMost Read: अब चेकिंग के लिए नहीं रोकेगी ट्रैफिक पुलिस, नया आदेश हुआ जारी

एथर 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर बंद बिक्री उत्पादन भारत

एथर 340 का लुक 450 की तरह ही रखा गया है तथा सभी फीचर्स दिए गए है। इसका चेसिस, बॉडीवर्क व डिजाइन भी वैसा ही रखा गया है। हालांकि, एथर 340 में ग्रीन रिम स्टीकर नहीं दिए गए है, यही दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की लुक को अलग करता है।

Most Read: डिजिलॉकर ऐप: ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी सहित कई वाहन के दस्तावेज करें स्टोर, जानिये कैसेMost Read: डिजिलॉकर ऐप: ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी सहित कई वाहन के दस्तावेज करें स्टोर, जानिये कैसे

एथर 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर बंद बिक्री उत्पादन भारत

ड्राइवस्पार्क के विचार

एथर 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बंद कर दिया गया है। एथर 340 कंपनी की कम कीमत व पॉवर वाली स्कूटर थी लेकिन ग्राहकों द्वारा हायर-स्पेक 450 को अधिक पसंद किया जा रहा था। कंपनी ने इसे बंद करके एक अच्छा निर्णय लिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather 340 Electric Scooter Discontinued: Here’s Why. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 18, 2019, 10:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X