अप्रिलिया की एंट्री लेवल बाइक STX 150 हुई स्पॉट, क्या भारत में होगी लांच?

इटली की प्रमख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में तकरीबन तीन साल पहले कदम रखा था। तब से कंपनी भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलिया को मजबूत करने में लगा है।

इटली की प्रमख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में तकरीबन तीन साल पहले कदम रखा था। तब से कंपनी भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलिया को मजबूत करने में लगा है। हाल ही में अप्रिलिया की शानदार एंट्री लेवल मोटरसाइकिल एसटीएक्स 150 को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में Aprilia STX 150 को लांच करने की तैयारी में है।

अप्रिलिया की एंट्री लेवल बाइक एसटीएक्स 150 हुई स्पॉट, क्या भारत में होगी लांच?

हाल ही में कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को गोवा में आयोजित डीलर्स मीट में भी प्रदर्शित किया था। इस दौरान इस बाइक को डीलर्स द्वारा कुछ खास प्रोत्साहन नहीं मिला था। अप्रिलिया की शानदार बाइकें सिंगापूर और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी बखूबी बेची जाती हैं। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है कि इस बाइक को कब लांच किया जायेगा। अप्रिलिया की तरफ से पेश की जाने वाली ये एक एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक है और बेशक भारतीय बाजार में उपलब्ध अप्रिलिया की अन्य बाइकों के मुकाबले इसकी कीमत सबसे कम होगी।

अप्रिलिया की एंट्री लेवल बाइक एसटीएक्स 150 हुई स्पॉट, क्या भारत में होगी लांच?

कंपनी ने अप्रिलिया एसटीएक्स 150 को एक सिंपल क​म्यूटर डिजाइन दिया है। इसमें शार्प हेडलाइट, एनालॉग, शानदार फ्यूल टैंक को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में कंपनी ने हाइड्रोलिक शॅाकर का प्रयोग किया है जो कि बाइक के सस्पेंशन को बेहतर बनाते हैं। इसके पिछले सस्पेंशन को आप अपनी जरूरत के अनुसार एडजेस्ट भी कर सकते हैं।

अप्रिलिया की एंट्री लेवल बाइक एसटीएक्स 150 हुई स्पॉट, क्या भारत में होगी लांच?

आपको बता दें कि, अप्रिलिया एसटीएक्स 150 में कंपनी ने 149 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। इसमें 5 स्पीड​ गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। यदि न्यूजीलैंड में पेश की गई अप्रिलिया एसटीएक्स 150 की बात करें तो कंपनी ने इसमें 17 इंच का एल्यूमिनिएम एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके अगले पहिए में 240 एमएम का डिस्क और पिछले पहिए में 104 एमएम का ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

अप्रिलिया की एंट्री लेवल बाइक एसटीएक्स 150 हुई स्पॉट, क्या भारत में होगी लांच?

यदि अप्रिलिया एसटीएक्स 150 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्र्र्रूमेंट पैनल, स्पोर्टी एनालॉग टेकोमीटर, हैंडलबार पर क्लिप और एलईडी इंडिकेट, रियर लाइट क्लस्टर और डीआरएल को शामिल किया है। जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि, जब इस बाइक को डीलर्स मीट में पेश किया गया था उस वक्त इस बाइक को लेकर डीलर्स ने कुछ खास सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी थी। क्योंकि उनका मानना था कि एक एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक को भारतीय बाजार में पेश किये जाने के बाद कंपनी की ब्रांड वैल्यू में कमी आयेगी।

अप्रिलिया की एंट्री लेवल बाइक एसटीएक्स 150 हुई स्पॉट, क्या भारत में होगी लांच?

क्योंकि अप्रिलिया दुनिया भर में प्रीमियम बाइक के लिए जानी जाती है और कंपनी की ठीक वैसी ही छवि भारतीय ग्राहकों के बीच में भी है। डीलर्स का मानना है कि ये नई एंट्री लेवल बाइक कंपनी के ब्रांड वैल्यू को कम कर देगी।

अप्रिलिया की एंट्री लेवल बाइक एसटीएक्स 150 हुई स्पॉट, क्या भारत में होगी लांच?

अप्रिलिया एसटीएक्स 150 के अलावा कंपनी ने अपनी प्रमियम एसआर मैक्स 300 मैक्सी स्कूटर और आरएस 150 स्पोर्ट बाइक को भी प्रदर्शित किया था। आपको बता दें कि अप्रिलिया आरएस 150 को बीते ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया गया था। हालांकि इस बाइक के लांच होने के बारे में भी अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

अप्रिलिया की एंट्री लेवल बाइक एसटीएक्स 150 हुई स्पॉट, क्या भारत में होगी लांच?

अप्रिलिया एसटीएक्स 150 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

ये बाइक कंपनी की तरफ भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली एक एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक होगी। इसके अलावा यदि पियाजियो की बात करें जो कि अप्रिलिया का मालिकाना हक रखती है, अभी पियाजियो का भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल लांच करने की कोई योजना नहीं है। इसके अलावा इसके पिछे डीलर्स की नाकारात्मक प्रतिक्रिया भी एक प्रमुख कारण है। इसी वजह से इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश किए जाने के बारे में अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि यदि कंपनी अप्रिलिया एसटीएक्स 150 को भारतीय बाजार में पेश करती है तो उसकी पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हो सकेगी। फिलहाल देश के ग्राहकों को इस बाइक के लांच होने का इंतजार करना होगा।

Source: BikeWale

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia's entry-level motorcycle, the STX 150 has been spied in India. The entry-level Aprilia STX 150 was showcased at the recently held Dealer's meet in Goa. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 25, 2019, 18:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X