ऐम्पियर ई-स्कूटर ने पूरे भारत में खोले 23 नए डीलरशिप, अधिक जाने

ग्रीवेस कॉटन कंपनी ने ऐम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री को बढ़ाने के लिए पूरे भारत में 23 नए डीलरशिप खोले है। इन डीलरशिप को खोलने का उद्देश्य कंपनी की सभी ई-स्कूटर की बिक्री को बढ़ाना है।

ऐम्पियर ई-स्कूटर ने पूरे भारत में खोले 23 नए डीलरशिप, अधिक जाने

इन डीलरशिप के जरिए ग्राहक कंपनी की ई-स्कूटर आसानी से खरीद पाएंगे। ऐम्पियर की इलेक्ट्रिक स्कूटर से यात्रा करने में 15 पैसे प्रति किलोमीटर का बेहद किफायती खर्च आता है।

ऐम्पियर ई-स्कूटर ने पूरे भारत में खोले 23 नए डीलरशिप, अधिक जाने

ऐम्पियर ई-स्कूटर के किसी भी ई-स्कूटर को कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, ओड़िसा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में मौजूद डीलरशिप से खरीदा जा सकता है।

ऐम्पियर ई-स्कूटर ने पूरे भारत में खोले 23 नए डीलरशिप, अधिक जाने

वर्तमान समय में कंपनी के पोर्टफोलिओ में शामिल हाई-स्पीड जील ई-स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। इसके अलावा वी-48एलए, मेगनस 60, रिओ एलए, रिओ एलआई भी शामिल है।

ऐम्पियर ई-स्कूटर ने पूरे भारत में खोले 23 नए डीलरशिप, अधिक जाने

ग्रीवेस कॉटन के प्रबंध संचालक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नागेश बसावंहल्ली ने कहा कि "ऐम्पियर ई-स्कूटर की मदद से हम लोगों के जीवन में एक बदलाव लाना चाहते है।"

ऐम्पियर ई-स्कूटर ने पूरे भारत में खोले 23 नए डीलरशिप, अधिक जाने

उन्होंने कहा कि "पूरे देश में अपनी डीलरशिप को बढ़ाना इस दिशा में एक बड़ा कदम है। साल 2020 में आप हमें लगातार अपने उत्पादों को बढ़ाते हुए और बेहतर सेवा देते हुए देखेंगे।

ऐम्पियर ई-स्कूटर ने पूरे भारत में खोले 23 नए डीलरशिप, अधिक जाने

ऐम्पियर विहिकल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पी. संजीव ने कहा कि "हमारे ई-स्कूटर की रेंज में हर किसी के लिए कुछ है, चाहे वह नौजवान हो या कोई बुजुर्ग हो। इसीलिए हमने अब तक पूरे भारत में 50,000 यूनिट बेचे है।"

ऐम्पियर ई-स्कूटर ने पूरे भारत में खोले 23 नए डीलरशिप, अधिक जाने

उन्होंने कहा कि "इसके साथ ही हम पूरे भारत के 180 से ज्यादा शहरों में सेवा प्रदान कर रहे है और लगातार अपनी पहुंच बढ़ाते जा रहे है, जिससे आने वाले समय में हमारे ग्राहकों को और बेहतर सेवाएं दे पाएं।"

ऐम्पियर ई-स्कूटर ने पूरे भारत में खोले 23 नए डीलरशिप, अधिक जाने

कंपनी का मानना है कि डीलरशिप को बढ़ाना कंपनी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए किया जा रहा है, जिसके तहत कंपनी हर उस व्यक्ति तक पहुंचना चाहती है, जो एक साफ-सुथरी ऑटो मोबिलिटी की ओर कदम बढ़ाना चाहता है।

ऐम्पियर ई-स्कूटर ने पूरे भारत में खोले 23 नए डीलरशिप, अधिक जाने

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारत में बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। ऐम्पियर ई-स्कूटर काफी समय से भारत में अपने ई-स्कूटर बेच रहे है। हालांकि पहले से ही कंपनी अपनी सेवाएं 180 से ज्यादा शहरों में दे रही है, लेकिन 23 नए डीलरशिप से कंपनी को व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ampere Electric Vehicled dealerships 23 new centres open across india details Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 31, 2019, 11:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X