YouTube

बजाज प्लसर 150 नई मॉडल की तस्वीरें आई सामने, नए अपडेट के साथ होगी लॉन्च

बजाज पल्सर देश की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है। देश में वाजिब दाम पर स्पोर्टी लुक व अच्छे परफॉर्मेंस के लिए यह बाइक जानी जाती है। बजाज से जुड़ी एक और खबर आ रही है। बजाज प्लसर 150 का टेस्ट मॉडल अभी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

 बजाज प्लसर 150 2020 मॉडल की तस्वीरे आई सामने, नए अपडेट के साथ होगी लॉन्च

सूत्रों के हवाले से यह खबरे आ रही है कि इस मोटरसाइकल में फ्युल इंजेक्शन प्रणाली का उपयोग किया गया है, जो बीएस 6 इंजन के अनुरूप है। साथ ही बजाज ने इसके लिए रेड पेंट एडिशन को फिर से लॉन्च करने जा रही है।

 बजाज प्लसर 150 2020 मॉडल की तस्वीरे आई सामने, नए अपडेट के साथ होगी लॉन्च

अगर तस्वीरों को ध्यान से देखे तो इसमें साफ दिख रहा है कि मोटरसाइकल के सामने की तरफ से ब्रेक लाइनस गोल्ड फीनिश कैलिपर्स और फोर्क रिफ्लेक्टर जैसे छोटे -मोटे बदलाव किए गए है।

 बजाज प्लसर 150 2020 मॉडल की तस्वीरे आई सामने, नए अपडेट के साथ होगी लॉन्च

इन सभी बदलावों के अलावा बजाज ने प्लसर 150 में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है। अगर इसकी इंजन की बात करे तो इसमें 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है।

 बजाज प्लसर 150 2020 मॉडल की तस्वीरे आई सामने, नए अपडेट के साथ होगी लॉन्च

बजाज 150 प्लसर का इंजन 14 बीएचपी की पॉवर, 8 हजार आरपीएम और 13.4 एनएम का टॉर्क के साथ 6,000 आरपीएम पर देती है। जिसका संचालन पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ होता है।

 बजाज प्लसर 150 2020 मॉडल की तस्वीरे आई सामने, नए अपडेट के साथ होगी लॉन्च

प्राप्त तस्वीरों से यह भी पता चल रहा है कि मोटरसाइकल के लुक को छोटे बदलाव के साथ पहले की तरह ही रखा गया है। इसमें आगे की तरफ पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस चार्ज शॉक एब्जॉर्बर को शामिल किया गया है।

 बजाज प्लसर 150 2020 मॉडल की तस्वीरे आई सामने, नए अपडेट के साथ होगी लॉन्च

वही ब्रेकिंग के लिए सिंगल चैनल एबीएस यूनिट के साथ ट्विन डिस्क वैरिएंट पर 260 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क को शामिल हैं। बजाज अभी तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। जिनमें फ्रंट डिस्क रियर ड्रम के साथ यह 84, 461 रुपयें एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

 बजाज प्लसर 150 2020 मॉडल की तस्वीरे आई सामने, नए अपडेट के साथ होगी लॉन्च

वही इसके ट्विन डिस्क की कीमत कंपनी ने 88,339 रुपयें और नियॉन को 68,250 रुपयें एक्स शोरूम की कीमत पर बेचती है। बजाज 150 के नए वैरिएंट को लॉन्च के साथ ही टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स से कड़ा मुकाबला मिल सकता है।

 बजाज प्लसर 150 2020 मॉडल की तस्वीरे आई सामने, नए अपडेट के साथ होगी लॉन्च

आपको बता दें कि पिछले दिनों जहां सभी टू व्हीलर कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन बजाज की बिक्री में कोई खास फर्क नहीं देखा गया और बजाज ने जून 2019 में भी अपनी बिक्री को स्थिर बनाए रखा है।

Image Source : ZIGWHEELS

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 Bajaj Pulsar 150 Spied Testing. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X