होंडा CB300R की डिलीवरी हुई शुरु

होंडा CB300R की डिलीवरी देश भर में शुरु कर दिया गया है। सबसे पहले चंडीगढ़, हरियाणा, जयपुर, दिल्ली में ग्राहकों को यह बाइक सौंपी गयी है तथा जल्द ही देश के बाकी शहरों में डिलीवरी शुरु कर दी जायेगी।

होंडा CB300R की डिलीवरी हुई शुरु, यहां दिया गया सबसे पहले

होंडा CB300R को भारत में फरवरी माह में लॉन्च किया गया था। इस नियो रेट्रो मोटरसाइकिल की कीमत 2.41 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तय किया गया है। यह बाइक भारत में कंपनी की पहली 300cc मोटरसाइकिल है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

होंडा CB300R की डिलीवरी हुई शुरु, यहां दिया गया सबसे पहले

होंडा मोटरसाइकिल CB300R के लुक को और बेहतर करने के लिए 16 एक्सेसरीज के विकल्प उपलब्ध करवा रहे है। कंपनी ने इस बाइक के लिए 4 कस्टमाइज्ड किट्स प्रीमियम, प्रोटेक्शन, स्टैंडर्ड व स्पोर्ट भी उपलब्ध करवाए है। जिसे ग्राहक अपनी मर्जी से चुन सकते है।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

होंडा CB300R की डिलीवरी हुई शुरु, यहां दिया गया सबसे पहले

होंडा CB300R को एक रेट्रो लुक दिया गया है और इसके लिए सर्कुलर एलईडी हेडलैंप्स दिए गए है। इसके अपसाइड डाउन फोर्क को गोल्ड रंग में रखा गया है। इसके फाइव ट्विन स्पोक अलॉय व्हील्स व दमदार फ्यूल टैंक इसे एक स्पोर्ट मोटरसाइकिल का लुक प्रदान करते है।

Most Read: पढ़िए इन शानदार मॉडिफाई बाइक्स के बारें में

होंडा CB300R की डिलीवरी हुई शुरु, यहां दिया गया सबसे पहले

होंडा CB300R की डिलीवरी शुरु होने के मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया, सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेसीडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि "भारतीय मिडिल वेट बाइक्स के दीवानों ने नियो स्पोर्ट्स कैफे प्रेरित होंडा CB300R का बहुत ही उत्साह से स्वागत किया है।"

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

होंडा CB300R की डिलीवरी हुई शुरु, यहां दिया गया सबसे पहले

"फरवरी में लॉन्च किये जाने के बाद से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है उससे बहुत ही खुश है, हमने अतिरिक्त डिमांड को पूरा करने के लिए अपने प्रोडक्शन प्लान में संशोधन किया है।"

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

होंडा CB300R की डिलीवरी हुई शुरु, यहां दिया गया सबसे पहले

होंडा CB300R में 286cc लिकविड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया गया है जो 31.4 बीएचपी का पॉवर व 27.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

होंडा CB300R की डिलीवरी हुई शुरु, यहां दिया गया सबसे पहले

होंडा CB300R सिर्फ 143 किलोग्राम वजन के साथ इस सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक है। यह बाइक होंडा के प्रीमियम विंड वर्ल्ड डीलरशिप स्टोर्स में ही बेचीं जा रही है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में केटीएम ड्यूक 390, कावासाकी निंजा 400 तथा यामाहा YZF-R3 से है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से इन रोचक खबरों के बारें में

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CB300R nationwide deliveries started. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X