2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर भारत में लॉन्च

बीएमडब्ल्यू मोटोरैड इंडिया ने भारत में अपनी 2019 R 1250 GS के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 16.85 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। 2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS की बुकिंग भी शुरू कर दी है और देश में कंपनी के किसी भी डीलरशिप पर इसे 5 लाख रुपए के एडवांस पर बुक किया जा सकता है।

2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर भारत में लॉन्च

2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS को कुल तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें स्टैंडर्ड, स्टैंडर्ड एडवेंचर और स्टैंडर्ड प्रो शामिल है। टॉप मॉडल बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एडवेंचर प्रो को 21.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा गया है। 2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। बाइक में सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो बीएमडब्ल्यू ने इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज़्यादा दमदार इंजन दिया है। इसके अलावा बाइक में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक अपडेट्स भी किए गए हैं।

2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर भारत में लॉन्च

तीनों वेरिएंट के एस्थेटिक्स में काफी कम अंतर है लेकिन अगर इक्विपमेंट की बात करें तो इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। R 1250 GS एडवेंचर वेरिएंट में ऑफ-रोड-स्पेक स्पोक व्हील दिया गया है जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में अलॉय व्हील लगा है। एडवेंचर वेरिएंट में लगेज रैक, क्रैश गार्ड और नकल गार्ड भी मिलता है। स्टैंडर्ड वेरिएंट (20-लीटर) के मुकाबले एडवेंचर वेरिएंट (30-लीटर) का फ्यूल टैंक भी बड़ा।

2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर भारत में लॉन्च

बीएमडब्ल्यू मोटोरेड इंडिया ने 2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS में ज़्यादा दमदार इंजन लगाया है जो 1.5mm बड़ी बोर और 3mm लंबे स्ट्रोक के साथ आता है। यह 1254cc का अपडग्रेडेड ट्विन-सिलेंडर, बॉक्सर इंजन है जो 136 bhp पावर और 143 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें नया एग्ज़्हॉस्ट मनिफोल्ड सिस्टम दिया है।

2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर भारत में लॉन्च

2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS में नए इंजैक्टर्स और जेट कूलिंग, अपडेटेड स्लिपर क्लच और नया गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 6.5-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जो स्मार्टफोल कनेक्टिविटी और ब्ल्यूटूथ के साथ आता है।

2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर भारत में लॉन्च

बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एडवेंचर में दो राइडिंग मोड्स के साथ ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट कंट्रोल स्टैंडर्ड के रूप में दिया गया है। बाइक के साथ कई कम्फर्ट पैकेज भी मिलते हैं जिसमें क्रोम प्लेटेड एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम, हीटेड ग्रिप्स और आरडीसी टायर प्रेशर कंट्रोल दिया गया है।

2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर भारत में लॉन्च

बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक्स के साथ टूरिंग पैकेज भी उपलब्ध कराया है जिसमें डायनामिक ESA, कीलेस राइड, क्रूज़ कंट्रोल, सेंटर स्टैंड, दोनो ओर केस होल्डर दिया गया है। अंत में डायनामिक पैकेज प्रो राइडिंग मोड्स के साथ आता है जिसमें ABS प्रो, डेटाइम राइडिंग लाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं।

2019 बीएमडब्ल्यू R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर भारत में लॉन्च

बात करें भारत में बीएमडब्ल्यू R 1250 GS के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और ट्रायम्फ टाइगर 1200 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 BMW R 1250 GS & R 1250 GS Adventure Launched In India; Prices Start ₹ 16.85 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X