यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च

By Abhishek Dubey

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस लिमिटेड एडिशन YZF-R15 V 3.0 MotoGP की कीमत 1.30 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है जो कि स्टैंडर्ड मॉडल से 3 हजार रुपए ज्यादा है।

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च

इस नई यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP लिमिटेड एडिशन की सबसे खास बात है कि इसमें ये 'यामाहा रेसिंग ब्लू' कलर में आती है। इसके अलावा इसके टैंक, साइड पैनल और फेयरिंग पर MotoGP की ब्रैंडिंग भी लगी है। R15 MotoGP एडिशन के फ्रंट और साइड में Moviestar का लोगो और बॉटम बेली पैन पर ENEOS का भी लोगो लगा है।

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP लिमिटेड एडिशन में इस नए रेसिंग ब्लू पेंट स्कीम और नए डेकल्स के अलावा कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इसमें रेग्यूलर मॉडल की तरह ही 155 सीसी, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 19 बीएचपी की पावर और 15 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP लिमिटेड एडिशन के स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप, LED टेल लाइट, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर, 17-इंच MRF टायर्स और स्लीपर क्लच मिलता है।

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च

सस्पेंशन के लिए यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP लिमिटेड एडिशन के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए बाइक के अगले पहिये में 282 और पिछले पहिये में 220 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। हालांकि इसमें ABS नहीं दिया गया है जो कि यामाहा को जरूर दिया जा सकता था।

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च

यामाहा R15 वर्जन 3.0 MotoGP एडिशन के साथ कई एक्सेसरीज का भी विकल्प मिलता है जैसे कि सीट कवर, टैंक पैड, फ्रेम स्लाइडर, स्किड प्लेट और डेटोना मफलर शामिल है। ये एक्सेसरीज उनको बहुत पसंद आएंगे जिन्हें प्लन बाइक नहीं पसंद आती। वो अपनी पसंदानुसार उसमें कुछ-न-कुछ बदलाव या एडिशन करवाना चाहते हैं।

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च

नई यामाहा R15 वर्जन 3.0 MotoGP एडिशन देखने के मामले में मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी लगती है। इस स्पेशल एडिशन में फीचर्स भी ज्यादा मिलते हैं और साथ ही इसमें एक्सेसरीज का भी विकल्प मिलता है। ग्राहकों को R15 वर्जन 3.0 MotoGP एडिशन के रूप में एक बढ़ियां विकल्प मिलेगा।

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP लिमिटेड एडिशन के साथ ही कंपनी ने एक नई ‘The Call of the Blue' मुहिम चालू की है। इस मुहिम के तहत यामाहा ने रियर डिस्क ब्रेक के साथ FZS-Fi को भी पेश किया है। यामाहा FZS-Fi के इस अपडेटेड वर्जन में दो नए कलर का विकल्प मिलता है, जिसमें मैट ग्रीन और डार्क नाइट शामिल है। दिल्ली में इसकी कीमत 87,042 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन Motofumi Shitara ने कहा, "यामाहा का कांगो को साकार करने का वैश्विक कॉर्पोरेट मिशन अपने सभी उत्पादों या संबंधित अनुभवों के माध्यम से स्पष्ट रूप से हासिल किया जाना चाहिए। कस्टमर फर्स्ट ब्रांड होने के नाते, ग्राहकों के लिए सुखद अनुभव बनाने का हमारा कर्तव्य है।

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च

उन्होंने आगे कहा, "द कॉल ऑफ द ब्लू" का लॉन्च यामाहा ग्राहकों या दोपहिया वाहनों के किसी भी ग्राहक को अत्यधिक उन्नत तकनीक प्रदान करने के साथ-साथ अपने दोपहिया वाहनों के माध्यम से शैली को खजाने के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता के बारे में व्यक्त करना चाहिए। अभियान लॉन्च के तहत उत्पाद यामाहा विशिष्टता द्वारा एक साथ रखे रोमांचक अनुभव प्रदान करेंगे। "

यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च

भारत में यामाहा YZF-R15 V 3.0 MotoGP लिमिटेड एडिशन के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से सुजुकी जिक्सर SF, होंडा CBR 150 और बजाज पल्सर RS200 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha YZF-R15 V 3.0 MotoGP Edition Launched In India At Rs 1.30 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X