Royal Enfield अब आपकी आंखों के सामने बनायेगी आपकी चहेती 'बुलेट'

रॉयल एनफील्ड एक ऐसी योजना पर काम कर रहा है जिसमें कुछ चुनिंदा ग्राहकों को उनके सामने ही उनकी खरीदी हुई मोटरसाइकिल को प्लांट में असेंबल किया जायेगा।

जब आप कोई गाड़ी चाहे वो दोपहिया हो या फिर चारपहिया खरीदते हैं तो आपका डीलरशिप आपकी गाड़ी को तैयार करने के लिए कुछ वक्त मांगता है। मसलन, गाड़ी में एक्सेसरीज इत्यादी को लगाने के लिए। क्योंकि गाड़ी जब प्लांट से निकलकर डील​रशिप तक पहुंचती हैं तो उसमें वो सभी पार्ट्स नहीं लगे होते हैं। आपने कई बार डीलरशिप में अपनी गाड़ी में उसके पार्ट्स को लगते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी उस गाड़ी को बनते हुए देखा है।

Royal Enfield अब आपकी आंखों के सामने बनायेगी आपकी चहेती 'बुलेट'

यदि नहीं तो देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों के लिए ये खास मौका लेकर आया है। जी हां, रॉयल एनफील्ड एक ऐसी योजना पर काम कर रहा है जिसमें कुछ चुनिंदा ग्राहकों को उनके सामने ही उनकी खरीदी हुई मोटरसाइकिल को प्लांट में असेंबल किया जायेगा। ताकि वो वाहन के निर्माण की प्रक्रिया को करीब से देख सकें और उसे कायदे से समझ सकें।

Royal Enfield अब आपकी आंखों के सामने बनायेगी आपकी चहेती 'बुलेट'

कंपनी ने ये योजना इसलिए बनाई है ताकि ग्राहकों और कंपनी के बीच पारदर्शिता बनी रहे। इसके लिए कंपनी एक टीम को लगाने जा रही है जो कि ग्राहकों से सीधे इस प्रयोग के बारे में प्रतिक्रिया हासिल करेगी। वहीं कंपनी का ये भी मानना है कि, इस योजना से कंपनी को अपने ग्राहकों के बीच विश्वसनियता को भी बढ़ावा मिलेगा।

Royal Enfield अब आपकी आंखों के सामने बनायेगी आपकी चहेती 'बुलेट'

जब ग्राहक सीधे फैक्ट्री में अपने वाहन को बनते हुए देखेंगे तो उन्हें कंपनी अपनी मोटरसाइकिल के बारे में पूरी जानकारी होगी। इसके अलावा कंपनी अपने लॉयल कस्टमर्स के लिए एक एनुअल प्रोग्राम भी करेगी। ताकि समय समय पर ग्राहकों को कंपनी के जश्न में शामिल किया जा सकेगा।

Royal Enfield अब आपकी आंखों के सामने बनायेगी आपकी चहेती 'बुलेट'

आपको बता दें कि, रॉयल एनफील्ड समय समय पर वार्षित प्रोग्राम करता रहता है, जिसमें देश भर के ग्राहक शामिल होते हैं और वार्षिक राइडर मनिया में शामिल होते हैं। रॉयल एनफील्ड अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन की ही तर्ज पर एक कम्युनिटी भी चलाती है। जिसमें हर साल हजारों रॉयल एनफील्ड ग्राहक शामिल होते हैं।

Royal Enfield अब आपकी आंखों के सामने बनायेगी आपकी चहेती 'बुलेट'

गौरतलब हो कि, कंपनी हर साल अपने ग्राहकों के लिए फैक्ट्री टूर आयोजित करती है, जिसमें ग्राहक स्वयं मोटरसाइकिलों को बनते हुए देखते हैं। ये देखना बेहद ही दिलचस्प होता है कि, आखिर मोटरसाइकिलों का निर्माण कैसे होता है। ये बेहद ही रोमांचक मौका होगा जब आप अपनी खरीदी जाने वाली बाइक को खुद बनता हुआ देखेंगे।

Royal Enfield अब आपकी आंखों के सामने बनायेगी आपकी चहेती 'बुलेट'

हालांकि कंपनी अभी इस योजना पर काम कर रही है, फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है कि, कंपनी इस योजना की शुरूआत कब करेगी। बताया जा रहा है कि, बहुत जल्द ही कंपनी अपने चुनिंदा ग्राहकों को मौका देगी कि, वो अपने सामने ही मोटरसाइकिलों को असेंबल होता देख सकें।

Royal Enfield अब आपकी आंखों के सामने बनायेगी आपकी चहेती 'बुलेट'

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी बेहतरीन मोटरसाइकिल पेगासस को लॉन्च किया था। ये एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल थी। बेहद ही शानदार लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की महज 250 यूनिट को ही भारतीय बाजार में बेचा जायेगा। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस की कीमत महाराष्ट्र में (ऑन रोड) 2.49 लाख रखी गई है, वहीं दिल्ली में इस बाइक की (ऑन रोड) कीमत 2.40 लाख रुपये तय की गयी है।

Royal Enfield अब आपकी आंखों के सामने बनायेगी आपकी चहेती 'बुलेट'

रॉयल एनफील्ड ने नई पेगासस 500 में 499 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 27.2 बीएचपी की शक्ति के साथ 41.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा बाइक की चेचिस, ब्रेक्स, टॉयर इत्यादी पहले के क्लासिक 500 की ही तरह है।

Source:MoneyControl

Most Read Articles

Hindi
English summary
Retro-motorcycle giant Royal Enfield is said to be working on a plan that will allow select buyers of its motorcycles to watch their bikes getting assembled right at the factory.
Story first published: Monday, June 18, 2018, 18:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X