पॉपुलर स्कूटर वेस्पा SXL 150 और 125 अब दो नए कलर में

By Abhishek Dubey

इटालियन बाइक निर्माता कंपनी ने पियाजियो ने भारत में अपनी सबसे पॉपुलर स्कूटर वेस्पा SXL 150 और 125 में दो नए रंग दिए हैं, जिसमें मैट रेड और मैट यलो कलर शामिल है। बता दें कि मौजूदा कलर भी बिकना जारी रहेगी।

भारत की सबसे सस्ती कारें, जिनकी कीमत 3 लाख रुपए से भी कम हैं

यह भी पढ़ें..

  • अप्रीलिया SR 125: फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
  • भारत में लॉन्च हुई नई वेस्पा रेड
  • भारत की सबसे सस्ती कारें, जिनकी कीमत 3 लाख रुपए से भी कम हैं

    बता दें कि वेस्पा को SXL 150 को मैट रेड और मैट यलो कलर में सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था। वेस्पा SXL 150 की कीमत 94,409 और SXL 125 की 88,313 रुपए कीमत रखी गई है।

    भारत की सबसे सस्ती कारें, जिनकी कीमत 3 लाख रुपए से भी कम हैं

    इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो SXL 125 में 9.9 बीएचपी और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं बात करें SXL 150 में 150 सीसी का इंजन लगा है जो कि 11.4 बीएचपी की पावर और 11.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

    भारत की सबसे सस्ती कारें, जिनकी कीमत 3 लाख रुपए से भी कम हैं

    इससे पहले पियाजियो ने वेस्पा का रेड एडिशन लॉन्च किया था। इसकी कीमत 87,009 रुपए रखी गई थी। रेड वेस्पा 125 सीसी स्कूटर है और इसने एड्स को लेकर जागरुकता फैलाने का काम भी किया।

    भारत की सबसे सस्ती कारें, जिनकी कीमत 3 लाख रुपए से भी कम हैं

    वेस्पा में नए और लेटेस्ट फीचर्स लगाए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 140 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

    भारत की सबसे सस्ती कारें, जिनकी कीमत 3 लाख रुपए से भी कम हैं

    सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में सिंगल साइड आर्म और रियर में डुअल हाइड्रॉलिक शॉक अब्शॉर्बर लगया गया है। इस ब्रेकिंग और सस्पेंसन के कारण वेस्पा की राइडिंग अन्य स्कूटर्स के मुकाबले काफी बेहतर है।

    भारत की सबसे सस्ती कारें, जिनकी कीमत 3 लाख रुपए से भी कम हैं

    पियाजियो के इन दोनों स्कूटर्स की कीमत आम स्कूटर्स से थोड़ी ज्यादा है लेकिन फिर भी यग भारत में काफी सफल रही है। इसे प्रीमियम सेगमेंट में बेचा जा रहा है और खासकर शहरी क्षेत्रों में इसका बड़ा क्रेज है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vespa SXL 150 And 125 Now Available In New Colours. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X