ऑटो एक्सपो 2018: मोस्ट स्टाईलिश वेस्पा का इलेक्ट्रिक वर्जन वेस्पा इलेट्रिका पेश

By Abhishek

ऑटो एक्सपो 2018: ग्रेटर नॉएडा स्थित ऑटो मार्ट में चल रहे देश के सबसे बड़े ऑटो शो 'ऑटो एक्सपो 2018' में इटली की ऑटोमोटिव कंपनी पिआजिओ ने अपना कॉन्सेप्ट इलैक्ट्रिक स्कूटर 'वेस्पा इलैट्रिका' पेश किया। हालाकि कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है कि भारत में इसे कब लॉन्‍च किया जाएगा। वेस्पा इलेक्ट्रीका को सबसे पहले पिछले साल इटली में 2017 EICMA मोटरसाइकिल शो में शोकेस किया गया था।

ऑटो एक्सपो 2018: मोस्ट स्टाईलिश वेस्पा का इलेक्ट्रिक वर्जन वेस्पा इलेट्रिका पेश

वेस्पा इलेट्रिका को अगर भारत में लॉन्च किया जाता है तो यह स्कूटर देश में पिआजिओ का पहला इलेक्ट्रीक स्कूटर होगा। इस स्कूटर में एक इलेक्ट्रिक मोटर है जिसमें 4.2 kWh लीथियम-आयन बैटरी है जिससे अधिकतम 5.2 bhp पावर जेनरेट होती है।

ऑटो एक्सपो 2018: मोस्ट स्टाईलिश वेस्पा का इलेक्ट्रिक वर्जन वेस्पा इलेट्रिका पेश

पियाजियो के वेस्पा इलेट्रिका में 4.3 इंच का TFT डैश है जो कि कोनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है जिससे आप अपना फ़ोन कनेक्ट कर सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट, अंडर सीट स्टोरेज, 12-इंच फ्रंट व्हील के साथ और भी बहुत सारे मल्टीमीडिया सिस्टम लगे है।

ऑटो एक्सपो 2018: मोस्ट स्टाईलिश वेस्पा का इलेक्ट्रिक वर्जन वेस्पा इलेट्रिका पेश

स्कूटर में दो राइडिंग मोड जैसे ईको और पावर हैं। ईको मोड में टॉप स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रहती है। माना जा रहा है कि इटली में इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी गई है और जल्द ही यूरोप में इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

ऑटो एक्सपो 2018: मोस्ट स्टाईलिश वेस्पा का इलेक्ट्रिक वर्जन वेस्पा इलेट्रिका पेश

अभी, पिआजिओ भारत में वेस्पा स्कूटर की रेंज वाले स्कूटर उपलब्ध कराती है। इनमें 125cc और 150cc वाले प्रीमियम स्कूटर शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि पियाजियो भारत में वेस्पा इलेट्रिका को जल्दी ही लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #auto expo 2018 #vespa
English summary
Auto Expo 2018: Vespa Elettrica E-Scooter Showcased - Specifications, Features & Images
Story first published: Sunday, February 11, 2018, 18:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X