ऑटो एक्‍सपो 2018 में आ रही है दुनिया की पहली इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक

By Rahul

ऑटो एक्‍सपो 2018 में इस बार काफी कुछ नया होने वाला है, टू व्‍हीलर बाइक्‍स के बाजार में पहली बार इलेक्‍ट्रिक बाइक आने वाली है और इसे ला रही है यूएम टू व्हीलर्स प्रा. लि. अगर आपको ध्‍यान हो तो 2016 में कंपनी ने अपनी Renegade मोटरसाइकिल की रेंज उतारी थी लेकिन इस बार सभी की नज़रे कंपनी की नई इलेक्‍ट्रिक बाइक पर टिकी हुई हैं।

ऑटो एक्‍सपो 2018 में आ रही है दुनिया की पहली इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक

इसके अलावा कंपनी 230 सीसी की रेंज में एक दूसरी क्रूजर बाइक भी ला रही है, कंपनी ने अभी अपने नई बाइक्‍स के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं जाहिर की है। ऑटो एक्‍सपो के दौरान कंपनी बाकी की जानकारी देगी।

ऑटो एक्‍सपो 2018 में आ रही है दुनिया की पहली इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक

वैसे कंपनी ने सोशल मीडिया में अपनी नई बाइक का नाम दुनिया के सामने जाहिर कर दिया है कंपनी Renegade Thor नाम से नई बाइक लांच करेगी। इसके लिए कंपनी के सोशल प्‍लेटफार्म में एक पोस्‍ट भी किया गया है जिसमें कहा गया है from cc to volts।

ऑटो एक्‍सपो 2018 में आ रही है दुनिया की पहली इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक

इसका मतलब अभी तक हम जो भी पेट्रोल की बाइक प्रयोग करते थे उनकी पॉवर सीसी में आंकी जाती थी लेकिन अब वोल्‍ट में इसे देखा जाएगा यानी इलेक्‍ट्रिक बाइक के रूप में। ऑटो एक्‍सपो 2018 में यूएम मोटरसाइकिल पहली कंपनी होगी जो इलेक्‍ट्रिक क्रूज़र बाइक लांच करेगी।

ऑटो एक्‍सपो 2018 में आ रही है दुनिया की पहली इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक

वहीं कंपनी की दूसरी 230 सीसी बाइक की बात करें तो कंपनी ने इसे लेकर अभी चुप्‍पी साधी हुई है। लेकिन जानकारों के अनुसारी इसका नाम Renegade Duty 230 हो सकता है जो थोड़े कम बजट वाले सेगमेंट को ध्‍यान में रखकर पेश की जाएगी।

ऑटो एक्‍सपो 2018 में आ रही है दुनिया की पहली इलेक्‍ट्रिक क्रूजर बाइक

इस बाइक को सड़क पर टेस्‍टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है। अमेरिका में यहीं बाइक 124 सीसी और 149 सीसी इंज़न के साथ मिलती है। अब देखना ये है भारत में यूएम की नई बाइक्‍स कितना जलवा बिखेरती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
World First electric cruiser bike. Read in Hindi
Story first published: Monday, February 5, 2018, 14:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X