ऑटो एक्सपो 2018: UM ने लॉन्च किया रेनेगेड ड्यूटी S और ड्यूटी ACE - कीमत 1.10 लाख रूपए

By Abhishek

ऑटो एक्सपो 2018: अमेरिकन बाइक निर्माता कंपनी UM मोटरसायकिल्स ने नॉएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन रेनेगेड ड्यूटी को लॉन्च किया। कंपनी ने नई UM रेनेगाडे ड्यूटी की शुरूआती कीमत 1.10 लाख रुपए एक्सशोरूम (दिल्ली) रखी है।

ऑटो एक्सपो 2018: UM ने लॉन्च किया रेनेगेड ड्यूटी S और ड्यूटी ACE - कीमत 1.10 लाख रूपए

नई UM रेनेगेड दो मॉडल ड्यूटी S और ड्यूटी ACE में उपलब्ध होगी। भारत में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बजाज अवेंजर सीरिज और सुजुकी Intruder जैसी बाइक्स के साथ होगा।

ऑटो एक्सपो 2018: UM ने लॉन्च किया रेनेगेड ड्यूटी S और ड्यूटी ACE - कीमत 1.10 लाख रूपए

फीचर्स कि बात करें तो UM ड्यूटी में डिजीटल एनालॉग इन्फोटेंमेंट क्लस्टर लगा है जिस पर गियर पोजीशन का इंडिकेटर दिखता है। दोनों ही मोटरसायकिल्स में LED हेडलाइट और टेल लाइट लगी है।

ऑटो एक्सपो 2018: UM ने लॉन्च किया रेनेगेड ड्यूटी S और ड्यूटी ACE - कीमत 1.10 लाख रूपए

UM यह दावा करती है कि इन बाइक्स को ऑन रोड या ऑफ़ रोड दोनों पर चलाया जा सकता है। UM रेनेगेड ड्यूटी में 223cc का सिंगल सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो कि 8000rpm पर 16bhp और 5000rpm पर 17Nm का टार्क जनरेट करता है और यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है।

ऑटो एक्सपो 2018: UM ने लॉन्च किया रेनेगेड ड्यूटी S और ड्यूटी ACE - कीमत 1.10 लाख रूपए

रेनेगेड के दोनो ही मॉडल ड्यूटी S और ड्यूटी ACE में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक लगा है और कंपनी दावा करती है कि यह 41kmpl का एवरेज देगी।

ऑटो एक्सपो 2018: UM ने लॉन्च किया रेनेगेड ड्यूटी S और ड्यूटी ACE - कीमत 1.10 लाख रूपए

कंपनी का कहना है कि जुलाई-2018 तक यह बाइक भारतीय मार्केट में बिकने के लिए तैयार हो जाएगी। UM ड्यूटी की प्राइस, फीचर्स को देखते हुए लगता है कि यदि कंपनी ने भारत में अपनी ब्रांड वैल्यू को और बढ़ाया और प्रचार प्रसार किया तो यह बजाज एवेंजर और रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक्स के लिए अच्छी चुनौती पेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Auto Expo 2018: UM Renegade Duty S & Duty Ace Launched At Rs 1.10 Lakh - Specs, Features & Images
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X