TVS Radeon हुई लांच, बेहतरीन फीचर्स के बावजूद कीमत बेहद कम

कम्यूटर सेग्मेंट के लो बजट बाइक के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करते हुए एक मोटरसाइकिल को पेश किया।

कम्यूटर सेग्मेंट के लो बजट बाइक के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करते हुए एक शानदार कम्यूटर मोटरसाइकिल को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को भारतीय बाजार में कंपनी ने महज 48,400 रुपये में पेश किया है। इस बाइक को लांच करने के साथ ही टीवीएस ने कम्यूटर बाइक सेग्मेंट मार्केट में अपनी उपस्थिती को और भी मजबूत कर लिया है। तो आइये जानते हैं इस नई टीवीएस रेडियॉन के बारे में खास बातें -

TVS Radeon हुई लांच, बेहतरीन फीचर्स के बावजूद कीमत बेहद कम

डिजाइन:

जैसा कि आज कल कम्यूटर सेग्मेंट में भी नये और स्टायलिश डिजाइन जोर पकड़ रहे है। नई टीवीएस रेडियॉन को भी कंपनी ने बेहद ही यूनिक डिजाइन दिया है। इस बाइक को होरिजोंटल डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में क्रोम का फीनिश इसे और भी आकर्षक बनाता है। क्रोम बैजल के साथ आकर्षक हेडलाईट, इंटरग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट इस बाइक के फ्रंट लुक को और भी बेहतर बनाते हैं। टीवीएस रेडियॉन में कंपनी ने टैंक पर थाई पैड का इस्तेमाल किया है, क्रोम फीनिश इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, शॉक आॅब्जरवर आदि इसे और भी शानदार लुक प्रदान करते हैं।

TVS Radeon हुई लांच, बेहतरीन फीचर्स के बावजूद कीमत बेहद कम

इंजन दक्षता:

नई टीवीएस रेडियॉन में कंपनी ने 109.7 सीसी की क्षमता का एयरकूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 8.2 बीएचपी की शानदार पॉवर और 8.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने 4 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक में 10 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है।

TVS Radeon हुई लांच, बेहतरीन फीचर्स के बावजूद कीमत बेहद कम

टीवीएस रेडियॉन में कंपनी ने दोनों पहियो में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है। लेकिन इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि, ये सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग तकनीकी पर आधारित है जो कि अपने सेग्मेंट में सबसे यूनिक है। इस तकनीकी का प्रयोग पहली बार कम्यूटर सेग्मेंट में किया गया है। जो कि बाइक को तेज रफ्तार के दौरान भी बेहतर ब्रेकिंग और संतुलन प्रदान करता है और सबसे जरूरी बात ये कि बाइक को फिसलने से रोकता है।

TVS Radeon हुई लांच, बेहतरीन फीचर्स के बावजूद कीमत बेहद कम

इस बाइक में टेलिस्कोपिक फॉर्क का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा राइडर को आरामदेह सफर प्रदान करने के लिए कंपनी ने इसमें 5 स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इस बाइक का व्हीलबेस 1265 एमएम है और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम है। आकार और फीचर्स के मामले में अपने बजट में ये एक बेहद ही शानदार बाइक है। कंपनी को उम्मीद है कि कम्यूटर सेग्मेंट में ग्राहक इस बाइक को खासा पसंद करेंगे।

TVS Radeon हुई लांच, बेहतरीन फीचर्स के बावजूद कीमत बेहद कम

यदि फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में बीपर के साथ साइड स्टैंड इंडीकेटर का प्रयोग किया है। ये भी एक महत्वपूर्ण फीचर है आये दिन ये देखने को मिलता है कि लोग बाइक स्टॉर्ट करते वक्त साइड स्टैंड हटाना भूल जाते हैं और बाइक लेकर निकल पड़ते हैं। इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन इस बाइक में ऐसा नहीं है यदि चालक गलती से स्टैंड हटाना भूल जाता है तो बाइक एक तेज बीप के साथ इस बात को इंडिकेट करेगी कि बाइक का साइड स्टैंड नहीं हटाया गया है।

TVS Radeon हुई लांच, बेहतरीन फीचर्स के बावजूद कीमत बेहद कम

इसके अलावा इलेक्ट्रीक स्टॉर्ट, 18 इंच का एलॉय व्हील, ड्यूरा ग्रीप टायर, यूएसबी चार्जर आदि जैसे फीचर्स को भी इस बाइक में शामिल किया गया है। टीवीएस रेडियॉन में लंबे सीट का प्रयोग किया गया है और बेहतरीन व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस के चलते ये बाइक राइडर को बेहतर और आरामदेह सफर प्रदान करने में पूरी तरह सक्षम है। इस बाइक का व्हीलबेस अपने सेग्मेंट में सबसे लंबा है।

कंपनी टीवीएस रेडियॉन पर 5 साल की वॉरंटी भी प्रदान कर रही है। ये बाइक कुल चार रंगो में उपलब्ध है जिसमें व्हाईट, बीज, पर्पल और ब्लैक कलॅर शामिल है।

TVS Radeon हुई लांच, बेहतरीन फीचर्स के बावजूद कीमत बेहद कम

टीवीएस रेडियॉन पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

टीवीएस रेडियॉन कम कीमत में बेहद ही शानदार बाइक है। अपनी कीमत के अनुसार कंपनी ने इस बाइक में सभी फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है। ये बाइक शहरी और ग्रामिण दोनों ही क्षेत्रों के लिए बेहद ही शानदार विकल्प है। इसके अलावा इस बाइक का माइलेज भी काफी प्रभावी है। ये बाइक भारतीय बाजार में पहले से मौजूद हीरो स्पलैंडर, हीरो एचएफ डिलक्स, बजाज सीटी 100, होंडा ड्रीम युगा और यामहा सेल्यूटो को कड़ी टक्कर देगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Radeon launched in India: TVS has launched the new Radeon 110cc commuter bike in the Indian market. The TVS Radeon is priced at Rs 48,400 ex-showroom (Delhi). With the launch of the Radeon, TVS has strengthened its position in the commuter bike segment in the country.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X