मिलिए टीवीएस की धाकड़ रेसिंग स्कूटर NTorq SXR से

टीवीएस NTorq SXR को रेसिंग के लिए बनाया गया है तो स्वाभाविक सी बात है कि इसका एक्सीलेरेशन और टॉप स्पीड काफी बढ़ियां होगी। यह स्कूटर 120 किलीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भाग सकती है। | TVS NTorq SXR Re

By Abhishek Dubey

टीवीएस मोटर कंपनी की रेसिंग बाइक्स बनाने वाली सब ब्रांड टीवीएस रेसिंग ने कंपनी की मशहूर स्कूटर NTorq 125 के रेसिंग वेरिएंट का खुलासा कर दिया गया है। इसे टीवीएस NTorq SXR नाम दिया गया है। नाशिक में होनेवाले नेशनल रैली चैंपियनशीप में इसका डेब्यू किया जाएगा, जहां वो रैली के चौथे राउंड में भाग लेगी।

मिलिए टीवीएस की धाकड़ रेसिंग स्कूटर NTorq SXR से

बता दें कि 25 और 26 मई को 2018 को नाशिक में नेशनल रैली चैंपियनशीप का चौथा राउंड होना है। रैली में यह स्कूटर नेशनल चैंपियनशीप के तीन बार के विजेता आसिफ अलि और शमिम खान की सवारी बनेगी।

मिलिए टीवीएस की धाकड़ रेसिंग स्कूटर NTorq SXR से

यह भी पढ़ें..

  • टीवीएस NTorq 125 रिव्यू
  • 2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V फर्स्ट राइड रिव्यू
  • रिव्यूः टीवीएस अपाचे आरआर 310
  • मिलिए टीवीएस की धाकड़ रेसिंग स्कूटर NTorq SXR से

    टीवीएस NTorq SXR कंपनी की पिछली सफल रेसिंग स्कूटर टीवीएस SXR 160 को रिप्लेस करेगी। इस नई टीवीएस NTorq SXR को भी पिछले मॉडल जितना ही दमदार बनाया गया है।

    मिलिए टीवीएस की धाकड़ रेसिंग स्कूटर NTorq SXR से

    डिजाइन की बात करें तो टीवीएस NTorq SXR भी स्टैंडर्ड टीवीएस NTorq 125 मॉडल से मिलती है। हालांकि इसमें नया डेकल्स दिया गया है जो कि आम मॉडल में देखने को नहीं मिलता है।

    मिलिए टीवीएस की धाकड़ रेसिंग स्कूटर NTorq SXR से

    इंजन की बात करें तो टीवीएस NTorq SXR में 125-सीसी का रेस-ट्यून्ड इंजन दिया गया है जो कि 19 बीएचपी की पावर पैदा करता है। बता दें कि इसका स्टैंडर्ड मॉडल मात्र 9-बीएचपी की पावर पैदा करता है।

    मिलिए टीवीएस की धाकड़ रेसिंग स्कूटर NTorq SXR से

    इस टीवीएस NTorq SXR को रेसिंग के लिए बनाया गया है तो स्वाभाविक सी बात है कि इसका एक्सीलेरेशन और टॉप स्पीड काफी बढ़ियां होगी। यह स्कूटर 120 किलीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भाग सकती है।

    मिलिए टीवीएस की धाकड़ रेसिंग स्कूटर NTorq SXR से

    इस दौरान टीवीएस रेसिंग के टीम मैनेजर बी सेलवाराज ने कहा कि "टीवीएस SXR 160 हमेशा से ही एक शानदार स्कूटर रही है, इसका परफॉरमेंस कमाल का रहा है। हालांकि अब इस बात में भी कोई शंका नहीं है कि टीवीएस NTorq SXR की परफॉरमेंस उससे थोड़ा अच्छा ही है। हमने इसकी परफॉरमेंस को जांचा है और हमें पूरा विश्वास है कि ये स्कूटर इस सेगमेंट में एक नया किर्तीमान स्थापित करेगी।"

    मिलिए टीवीएस की धाकड़ रेसिंग स्कूटर NTorq SXR से

    बता दें कि टीवीएस ने हाल ही में अपनी टीवीएस NTorq 125 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसमें ढेर सारे लेटेस्ट और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप टीवीएस NTorq 125 का रिव्यू पढ़ सकते हैं जिसका लिंक हमने ऊपर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS NTorq SXR Revealed — To Debut At The Indian National Rally Championship. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X