टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

By Abhishek Dubey

हाल ही में टीवीएस ने अपनी 125 सीसी की स्कूटर NTorq 125 को 58,750 रुपए के साथ लॉन्च किया। कंपनी ने इस स्कूटर को नई डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ उतारा है।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

अगर आप टीवीएस NTorq 125 खरीदने के की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है। इसमें हम टीवीएस NTorq 125 के इंजन स्पेसिफिकेशन, परफॉरमेंस, टॉप स्पीड, माइलेज और एक्सीलरेशन से लेकर उन सभी बिंदुओं पर बात करेंगे जो आपको ये स्कूटर खरीदने से पहले जाननी चाहिए।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

इसके अलावा अगर आपको टीवीएस NTorq 125 के राइडिंग एक्सपीरियंस के बारे में जानना या पढ़ना है तो आप इसका फर्स्ट ड्राइव रिव्यू पढ़ सकते हैं।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

टीवीएस NTorq 125 इंजन स्पेसिफिकेशन

टीवीएस NTorq में 125cc CVTi Revv यूनिट का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है। यह इंजन 7,500rpm पर 9.27bhp की अधिकतम पावर और 10.4Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

टीवीएस NTorq 125 टॉप स्पीड और एक्सीलेरेशन

इसका एक्सीलेरेशन 125cc के अन्य स्कूटर्स कि तुलना में सबसे तेज है और इसकी टॉप-स्पीड 95 किमी/घंटा है।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

इस स्कूटर में ऑटो चोक, इंटेलीजेंट इग्निशन सिस्टम, स्प्लिट टाइप इन्टेक डिज़ाइन, फोम-ऑन-पेपर एयर फ़िल्टर और यूनिक आयल कुलिंग सिस्टम दिए गए हैं जिसकी वजह से यह स्कूटर काफी अच्छा परफॉर्म करती है।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

टीवीएस NTorq 125 का एक्सीलेरेशन काफी तेज है। 0-60 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में यह मात्र 7 सेकंड लेती है।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

टीवीएस NTorq 125 माइलेज और फ्यूल कैपेसिटी

उम्मीद की जा रही है कि टीवीएस NTorq 125 लगभग 40 से 45 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की माइलेज देगी। इसमें 5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया जो कि रोजाना इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

टीवीएस NTorq 125 ब्रेक, टायर, वेट और ग्राउंड क्लीयरेंस

टीवीएस NTorq 125, 125cc की सेगमेंट में एकमात्र ऐसी स्कूटर है जिसमें पेटल डिस्क ब्रेक लगे हैं। इसके फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

टायर के बारे में विशेष तौर पर जिक्र करना बनता है। इसका आगे का टायर जहां 100/80-12 का है तो पिछला टायर 110/80-12 का है। इसमें टीवीएस टायर्स के नए ब्रांड रेमोरा के टायर इस्तेमाल किया गया है जिसको परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

टीवीएस NTorq 125 का कर्ब वेट 116.1 किलोग्राम का है, जो कि पहले से हल्का है। हल्का होने के कारण शहरों में इसकी राइड काफी आसान हो गई है।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

टीवीएस NTorq 125 कलर ऑप्शन

टीवीएस NTorq 125 कलर टीवीएस NTorq 125 कुल 4 मैट फिनिश कलर में उपलब्ध है : लाल, पिला, हरा और सफ़ेद। इसके फंकी कलर्स और ग्राफिक्स से ही समझ में आ जाता है कि यह युवाओं को टार्गेट करके बनाया गया है।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

टीवीएस NTorq 125 बुकिंग और अवेलेबिलिटी

टीवीएस NTorq 125 की कीमत 58,750 रुपए एक्स शोरूम, (दिल्ली) रखी गई है। इसे देश के किसी भी टीवीएस डीलरशीप पर 1,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। बुक करने के हफ्ते भर बाद इसकी डिलेवरी कर दी जाएगी। हालाकि लोकेशन और स्टॉक के हिसाब से वेटिंग पीरियड में बदलाव हो सकता है।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

टीवीएस NTorq 125 फीचर्स

टीवीएस NTorq में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, इंजन किल स्विच, हेडलैंप पास-बाय स्विच, पार्किंग ब्रेक्स, ड्युअल-साइड हैण्डल लॉक, USB मोबाइल फोन चार्जर और 22 लीटर का बड़ा अंडर सीट स्टोरेज जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं जो टीवीएस NTorq को एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

इस स्कूटर में लगे एलसीडी स्क्रीन इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर में कई अन्य यूनिक फीचर्स दिए गए है, जैसे कि इसमें टॉप स्पीड रिकॉर्डर, लैप टाइमर, फोन बैटरी स्ट्रेंथ इंडिकेटर, लास्ट पार्केड लोकेशन असिस्ट, एवरेज स्पीड रिकॉर्डर और कई राइड मोड्स जैसे कि स्पोर्ट्स और स्ट्रीट इत्यादि।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

टीवीएस NTorq 125 भारत का पहला ऐसा स्कूटर है जो, स्मार्ट कनेक्ट टेक्नोलॉजी सिस्टम से लैस है। आप अपने ब्लूटूथ की सहायता से टीवीएस द्वारा डेवलप्ड app से अपना स्मार्ट फोन कनेक्ट कर सकते है। इसमें लगे एलसीडी इंस्ट्रूमेंट को ब्लूटूथ के जरिये यूजर के स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाने पर उसमें इनकमिंग काल्स, मैसेजेस एलसीडी पर डिस्प्ले होते हैं।

टीवीएस NTorq 125 - 125 सीसी की इस प्रीमियम स्कुटर के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

इसमें ऑटो रिप्लाई का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके जरिये कॉल या मैसेज करने वाले को पता चल जाएगा कि यूजर गाड़ी चला रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS NTorq 125: All You Need To Know About India’s Feature-Rich Scooter. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X