ऑटो एक्सपो 2018: युवाओं को काफी आकर्षित करेगी टीवीएस की यह स्मार्ट और डिजिटल स्कूटर

By Abhishek

ऑटो एक्सपो 2018 : टीवीएस मोटर ने अब तक कि अपनी सबसे महँगी स्कूटर टीवीएस NTorq को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया। बता दें कि टीवीएस ने NTorq को ऑटो एक्सपो 2018 के एक दिन पहले ही दिल्ली में 58,750 रुपए एक्स-शोरूम की प्राइस पर लॉन्च कर दिया गया था और बाद में इसे ऑटो एक्सपो 2018 में भी पेश किया गया। भारत में इसके प्रतिद्वंदियों की बात करें तो यह नई लॉन्च हुई एक्टिवा 5G, अप्रिलिया SR125 और होंडा ग्रेजिया जैसी स्कूटर्स को टक्कर देगी।

ऑटो एक्सपो 2018: युवाओं को काफी आकर्षित करेगी टीवीएस की यह स्मार्ट और डिजिटल स्कूटर

बता दें कि टीवीएस NTorq, ऑटो एक्सपो 2014 में दिखाए गए ग्रेफाइट कांसेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है। टीवीएस NTorq में नए टेक्नोलॉजी, कम्फर्ट, सुविधाजनक प्राइस और सुरक्षा को तवज्जो दी गई है और इसके जरिये कंपनी युवा खरीदारों को अपनी तरफ खींचना चाहती है।

ऑटो एक्सपो 2018: युवाओं को काफी आकर्षित करेगी टीवीएस की यह स्मार्ट और डिजिटल स्कूटर

टीवीएस NTorq में 125cc स्ट्रोक इंजन लगा है जो CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। यह एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन 7500 आरपीएम पर अधिकतम 9.27bhp की पावर और 10.4Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। टीवीएस का दावा है कि यह 0-60 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में मात्र 9 सेकेंड का समय लेती है और इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है, जो कि इस खंड की अन्य स्कूटर्स से ज्यादा है।

ऑटो एक्सपो 2018: युवाओं को काफी आकर्षित करेगी टीवीएस की यह स्मार्ट और डिजिटल स्कूटर

टीवीएस NTorq डिज़ाइन और फीचर्स

टीवीएस मोटर्स का दावा है कि टीवीएस NTorq की डिज़ाइन स्टील्थ फाइटर एयरक्राफ्ट से प्रेरित है और शायद इसीलिए इस स्कूटर की डिज़ाइन इतनी शार्प है। इस स्कूटर में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm है।

ऑटो एक्सपो 2018: युवाओं को काफी आकर्षित करेगी टीवीएस की यह स्मार्ट और डिजिटल स्कूटर

टीवीएस NTorq में 5-लीटर का फ्यूल टैंक लगा है और इसका वजन 116 किलोग्राम है। यह स्कूटर कुल 4 मैट रंग- लाल, पीला, सफ़ेद और हरे रंग में उपलब्ध होगी।

ऑटो एक्सपो 2018: युवाओं को काफी आकर्षित करेगी टीवीएस की यह स्मार्ट और डिजिटल स्कूटर

इस स्मार्ट स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है जो कि कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है, जिससे आप अपना मोबाइल फ़ोन और ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें LED DRL, इंजन किल स्विच, इंजन तापमान इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल है।

ऑटो एक्सपो 2018: युवाओं को काफी आकर्षित करेगी टीवीएस की यह स्मार्ट और डिजिटल स्कूटर

NTorq के अन्य बड़े फीचर्स कि बात करें तो इसमें USB मोबाइल चार्जिंग सॉकेट दिया गया है जिससे आप कंही भी अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। स्कूटर की सीट के निचे 22 लीटर का स्टोरेज दिया गया है जिसमें आप अपना लगेज या हेलमेट रख सकते हैं। इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील्स, हाइड्रोलिक और ड्रम ब्रेक लगे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Auto Expo 2018 TVS motors showcased its newly launch TVS Ntorq.which have a lot of new features. Read all about new TVS Ntorq in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X