लंबे इंतजार के बाद टीवीएस iQube हाइब्रिड स्कूटर जल्द होगी लॉन्च

काफी लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार टीवीएस मोटर्स अपनी हाइब्रिड स्कूटर iQube को लॉन्च करने वाली है।

By Abhishek Dubey

काफी लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार टीवीएस मोटर्स अपनी हाइब्रिड स्कूटर iQube को लॉन्च करने वाली है। इसे सबसे पहले 2010 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और तब से ही भारतीय बाजार में इसका इंतजार किया जा रहा है। अब खबर आई है कि कंपनी इसे इसी वर्ष लॉन्च कर सकती है।

लंबे इंतजार के बाद टीवीएस iQube हाइब्रिड स्कूटर जल्द होगी लॉन्च

टीवीएस iQube एक हाइब्रिड स्कूटर है और इसमें 100 सीसी के इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। मोटर में 150Wh और 500Wh के दो विकल्प दिए जाएंगे जिसमें ग्राहक अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

टीवीएस iQube एक हाइब्रिड स्कूटर है और इसमें 100 सीसी के इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। मोटर में 150Wh और 500Wh के दो विकल्प दिए जाएंगे जिसमें ग्राहक अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

लंबे इंतजार के बाद टीवीएस iQube हाइब्रिड स्कूटर जल्द होगी लॉन्च

डिजाइन के मामले में इसमें कोई नया बदलाव नहीं किया गया है। ये ऑटो एक्सपो में पेश मॉडल की तरह ही होगी। हालांकि कंपनी इसमें नए कलर का ऑप्शन जरूर देगी।

जैसा की ऊपर हमने बताया कि इसे 2010 में ही शोकेस कर दिया था, पर तब इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर उतना क्रेज न होने की वजह से कंपनी ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था। उस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कोई खास इंफ्रास्ट्रक्चर भी मौजूद नहीं था।

लंबे इंतजार के बाद टीवीएस iQube हाइब्रिड स्कूटर जल्द होगी लॉन्च

अब जब तमाम कंपनीयां इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपने कदम बढ़ा चुकी हैं और सरकार भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने में लगी है तो टीवीएस ने भी अपनी इस हाइब्रिड स्कूटर iQube का प्रोडक्शन चालू कर दिया है।

लंबे इंतजार के बाद टीवीएस iQube हाइब्रिड स्कूटर जल्द होगी लॉन्च

अनुमान है कि टीवीएस अपनी इस स्कूटर को अन्य स्कूटर्स के मुकाबले थोड़ा सस्ता ही लॉन्च करने वाला है। इसके पीछे सरकार द्वारा दी जारी FAME सब्सीडी का भी बड़ा हाथ है।

लंबे इंतजार के बाद टीवीएस iQube हाइब्रिड स्कूटर जल्द होगी लॉन्च

गौरतलब हा कि हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार उन पर सब्सीडी दे रही है जो कि सितंबर 2018 तक जारी रहेगी। हालांकि सितंबर 2018 के बाद सरकार इस सब्सीडी को नए रूप में लागू करने वाली है जिसे द्वितीय चरण में दिया जाएगा।

लंबे इंतजार के बाद टीवीएस iQube हाइब्रिड स्कूटर जल्द होगी लॉन्च

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS iQube Hybrid Scooter To Be Launched In India This Year. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 9, 2018, 11:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X