टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन भारत लॉन्च - जानें कीमत

By Abhishek Dubey

टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। टीवीएस ने अपनी इस लोकप्रिय बाइक की कीमत 83,233 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। कंपनी ने इसमें कई नए और लेटेस्ट फीचर्स दिए हैं।

टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन भारत लॉन्च - जानें कीमत

इसे भी पढ़ें...

  • टीवीएस NTorq 125 रिव्यू
  • 2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V फर्स्ट राइड रिव्यू
  • टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन भारत लॉन्च - जानें कीमत

    टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन को टीवीएस ने पर्ल वाइट कलर में उतारा है। साथ ही इसमें रेड स्ट्राइप्स की हाइलाइटिंग दी गई है। जैसा कि नाम से पता चलता है टीवीएस ने इसे एक रेसिंग बाइक की तरह डिजाइन करने की कोशिश की है।

    टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन भारत लॉन्च - जानें कीमत

    टीवीएस की नई अपाचे RTR 180 रेस एडिशन में 3D TVS का नया लोगो लगाया गया है। साथ ही इसके अलॉय व्हील में ब्रैंडेड स्टीकर्स लगाए गए हैं।

    टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन भारत लॉन्च - जानें कीमत

    ब्रेकिंग के लिए नई अपाचे RTR 180 रेस एडिशन के फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसका फ्यूल टैंक काफी मस्क्यूलर और स्पोर्टी है।

    टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन भारत लॉन्च - जानें कीमत

    नए कलर और बॉडी ग्राफिक्स के अलावा 2018 अपाचे RTR 180 रेस एडिशन की डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। पहले कि तरह ही इसमें अग्रेसिव फ्रंट एन्ड और शार्प हेडलैंप डिजाइन के साथ LED DRLs लगाया गया है।

    टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन भारत लॉन्च - जानें कीमत

    नई अपाचे RTR 180 रेस एडिशन में इंजन काउल भी दिया गया है जो कि बॉडी कलर से मैच करता है। इसे भी वाइट कलर दिया गया है। साथ ही इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर भी लगाया गया है, जिसमें स्पीड रिकॉर्डर, लैप टाइमर और सर्विस इंडिकेटर ईत्यादि देखने की सुविधा मिलती है।

    टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन भारत लॉन्च - जानें कीमत

    इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई अपाचे RTR 180 रेस एडिशन में 177.4 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर कुल्ड इंजन दिया गया है जो कि 16.3 बीएचपी की पावर और 15.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

    टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन भारत लॉन्च - जानें कीमत

    एक्सीलेरेशन की बात करें तो यह बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 4.96 सेकंड का समय लेती है। इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

    टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन भारत लॉन्च - जानें कीमत

    नई अपाचे RTR 180 रेस एडिशन का पावर-टू-वेट रेश्यो इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन है जो कि बाइक की परफॉर्मेंस में खासा मदद करता है।

    टीवीएस अपाचे RTR 180 रेस एडिशन भारत लॉन्च - जानें कीमत

    बता दें कि टीवीएस ने हाला ही में अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन और RTR 160 को भी लॉन्च किया था। ये दोनों काफी हद तक सफल रहीं। अब कंपनी ने अपाचे RTR 180 रेस एडिशन को भी बाजार में उतार दिया है जिससे बजट के हिसाब से ग्राहकों के पास सभी विकल्प मौजूद होंगें। भारत में अपाचे RTR 180 रेस एडिशन के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से पल्सर 180 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
न्यू लॉन्च, टीवीएस, new launch, TVS
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X