ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS के सैकड़ों यूनिट को कंपनी ने वापस बुलाया - जानें क्यों

By Abhishek Dubey

ब्रिटिश सुपरबाइक निर्माता ट्रायंफ मोटरसाइकिल ने सेफ्टी के चलते ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल RS को भारत में रिकॉल किया है। कंपनी के मुताबिक भारत से करीब 100 प्रभावित बाइक्स को रिकॉल किया जा रहा है।

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS के सैकड़ों यूनिट को कंपनी ने वापस बुलाया - जानें क्यों

कंपनी ने कहा है कि डीलरशीप वाले खुद मोटरसाइकिल के मालिकों से संपर्क करेंगे और उन्हें बाइक रिपेयर करवाने के लिए कहेंगे। इसके लिए उनसे कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। लेकिन कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया कि फॉल्टी पार्ट को रिप्लेस किया जाएगा या फिर रिपेयर।

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS के सैकड़ों यूनिट को कंपनी ने वापस बुलाया - जानें क्यों

यह भी पढ़ें..

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS के सैकड़ों यूनिट को कंपनी ने वापस बुलाया - जानें क्यों

रिकॉल के पीछे कंपनी ने जो कारण बताया है वो सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। कपनी का कहना है कि ये रिकॉल स्विचगियर में आ रही दिक्कत के चलते किया है। ट्रायंफ ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी भारत से करीब 100 प्रभावित मोटरसाइकिलों को रिकॉल कर रही है। इसके लिए ट्रायंफ डीलरशिप प्रभावित बाइक्स के मालिकों को आवश्यक कार्रवाई के लिए खुद संपर्क कर रही हैं और फॉल्टी पार्ट्स को कंपनी बदलकर या फिर रिपेयर करके देगी।

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS के सैकड़ों यूनिट को कंपनी ने वापस बुलाया - जानें क्यों

स्ट्रीट ट्रिपल RS मॉडल्स के स्विचगियर में पानी भरने के चलते इंडीकेटर्स और हेडलैंप्स ठीक तरह से काम नहीं कर रहे थे। अनुमान के मुताबिक ऐसी दिक्कत इसलिए आ रही है क्योंकि बाईं ओर के स्विचगियर को कसकर सील नहीं किया गया था और ये अब नहीं किया जा सकता क्योंकि यह मैन्युफैक्चरिंग के दौरान होना चाहिए था। इस वजह से बारिश के दौरान या फिर बाइक धोने के दौरान पानी भर जा रहा था।

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS के सैकड़ों यूनिट को कंपनी ने वापस बुलाया - जानें क्यों

बता दें कि ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS को पिछले साल यानि वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था। तब कंपनी ने इसकी कीमत 10.55 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी थी।

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS के सैकड़ों यूनिट को कंपनी ने वापस बुलाया - जानें क्यों

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था - स्ट्रीट ट्रिपल एस और टॉप-स्पेक स्ट्रीट ट्रिपल आरएस। जो दिक्कत आई है वो टॉप स्पेक में आई है।

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS के सैकड़ों यूनिट को कंपनी ने वापस बुलाया - जानें क्यों

स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में 765 सीसी इनलाइन, थ्री-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 124 बीएचपी और 77 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS के सैकड़ों यूनिट को कंपनी ने वापस बुलाया - जानें क्यों

ट्राएम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में स्विच करने योग्य एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), कर्षण नियंत्रण और ड्राइव-बाय-वायर थ्रोटल शामिल किया गया हैं। रोड ट्रिपल के आरएस एडिशन में रोड, रैन, स्पोर्ट, ट्रैक और इंडिविजुअल जैसे पांच ड्राइविंग मोड हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Street Triple RS Recalled In India Over Switchgear Issue. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X